scorecardresearch
 

BJP बोली- सर्वदलीय बैठक में कमलनाथ का नेता विपक्ष का मुद्दा उठाना दुर्भाग्यपूर्ण

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद थे. लेकिन 20 मिनट बाद वह चले गए थे. बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मीटिंग में महंगाई के साथ नेता विपक्ष के मुद्दे पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
संसद
संसद

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद थे. लेकिन 20 मिनट बाद वह चले गए थे. बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मीटिंग में महंगाई के साथ नेता विपक्ष के मुद्दे पर चर्चा हुई.

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस द्वारा नेता विपक्ष का मामला उठाए जाने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बैठक खत्म होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कमलनाथ का नेता विपक्ष का मुद्दा उठाना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्पीकर नेता विपक्ष पर फैसला करेंगी. इस बैठक में विभिन्न छोटे-बड़े दलों के करीब 45 नेता मौजूद थे. राष्ट्रीय महत्व के अनुसार सरकार हर मुद्दे पर संसद में चर्चा करने के लिए तैयार हैं.

वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हम प्रतिक्रिया नहीं करते. जब कोई आएगा तो हम इस पर चर्चा करेंगे. हम हर महत्वपूर्ण मसले पर चर्चा के लिए तैयार हैं.

नवनियुक्त राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का पहला बजट वित्त मंत्री अरुण जेटली 10 जुलाई को पेश करेंगे. आठ जुलाई को संसद में रेल बजट पेश किया जाएगा, वहीं नौ जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया जाएगा. उधर विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज महंगाई को मुद्दा बनाकर स्थगन प्रस्ताव ला सकती है.

इसके अलावा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पीकर सुमीत्रा महाजन के पास इस मांग के साथ पहुंचेंगे कि कांग्रेस को नेता सदन विपक्ष चुनने का अधिकार दिया जाए.

Advertisement

बजट सत्र 14 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 28 बैठकें होंगी जिसमें 168 घंटे कामकाज के लिए उपलब्ध होंगे.

सरकार ने कहा है कि वह सदन में किसी भी मसले पर चर्चा के लिए तैयार हैं. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष से अपील की है कि सदन के सुचारु संचालन और इसकी गरिमा बरकरार रखने में सदस्य सरकार का सहयोग करें.

बजट सत्र के दौरान सदन के संचालन पर मंत्रणा के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा शनिवार को बुलाई गई विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक में विपक्षी पार्टियों ने उन्हें सदन के सुचारु संचालन में सहयोग का भरोसा दिया है.

उधर विपक्षी पार्टियां सोमवार से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र के दौरान महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. विपक्ष ने कहा है कि वह सत्र के दौरान महंगाई और रेल किराये में की गई हालिया वृद्धि के मुद्दे को उठाएगा.

Advertisement

वेंकैया नायडू ने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि वे मूल्य वृद्धि और रेल किराया-भाड़ा वृद्धि का मामला उठाएंगी. कुछ पार्टियों ने श्रीलंका द्वारा भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने का मुद्दा भी उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इराक में भारतीयों की स्थिति पर दोनों सदनों में बयान देंगी.

Advertisement
Advertisement