scorecardresearch
 

सेना और वायुसेना के नए अध्यक्ष के नामों का ऐलान जल्द, प्रवीण बक्शी बन सकते हैं आर्मी चीफ

सेना और वायुसेना के नए अध्यक्षों के नामों का जल्द ऐलान किया जा सकता है. एयरफोर्स के नए अध्यक्ष के तौर पर वायुसेना के उपाध्यक्ष एयर मार्शल बीएस धनोआ का नाम सबसे आगे चल रहा है, जबकि इस रेस में दूसरे नंबर पर एयर मार्शल एसबी देव बताए जा रहे हैं. एसबी देव फिलहाल वेस्टर्न एयर कमांड की कमान संभाल रहे हैं.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी (फोटो साभार: ट्विटर)
लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी (फोटो साभार: ट्विटर)

Advertisement

सेना और वायुसेना के नए अध्यक्षों के नामों का जल्द ऐलान किया जा सकता है. एयरफोर्स के नए अध्यक्ष के तौर पर वायुसेना के उपाध्यक्ष एयर मार्शल बीएस धनोआ का नाम सबसे आगे चल रहा है, जबकि इस रेस में दूसरे नंबर पर एयर मार्शल एसबी देव बताए जा रहे हैं. एसबी देव फिलहाल वेस्टर्न एयर कमांड की कमान संभाल रहे हैं.

प्रवीण बक्शी बन सकते हैं सेनाध्यक्ष
बात अगर सेना के नए अध्यक्ष की करें तो लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी का नाम सबसे आगे है, जो आर्मर्ड कॉर्प्स ऑफिसर हैं. इस दौड़ में सदर्न आर्मी की कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज और वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत भी शामिल हैं.

आईबी के नए चीफ के नाम का भी ऐलान जल्द
इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) जैसी बड़ी खुफिया एजेंसी के नए निदेशक के तौर पर भी नए नाम का ऐलान जल्द हो सकता है. इस पद पर फिलहाल दिनेश्वर शर्मा हैं, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. इस पद के लिए तीन दावेदारों के नाम सामने हैं- स्पेशल डायरेक्टर एसके सिन्हा और राजीव जैन के अलावा मुंबई के पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय पलसागिकर.

Advertisement

रॉ चीफ का कार्यकाल जनवरी में होगा खत्म
खुफिया एजेंसी रॉ के नए निदेशक के तौर पर एके धसमाना और के इलैंगो के नाम रेस में सबसे आगे हैं. रॉ के मौजूदा चीफ दो साल का कार्यकाल पूरा कर 31 जनवरी 2017 को पद से रिटायर हो रहे हैं. रॉ के चीफ पद के लिए दो साल का ही कार्यकाल होता है लेकिन अगर सरकार चाहे तो उसे बढ़ा सकती है.

सरकार जल्द करेगी नामों का ऐलान
सरकारी सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी किसी भी समय नए नामों की घोषणा कर सकती है.

Advertisement
Advertisement