scorecardresearch
 

आसाराम की ‘हरकतों’ पर पीड़ि‍ता ने किए चौंकाने वाले खुलासे

आसाराम बापू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली उत्तर प्रदेश की नाबालिग लड़की का कहना है कि आध्यात्मिक गुरु ने जब उसके कपड़े उतारे तभी घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी. मामले की जांच कर रही टीम के स्रोतों के अनुसार आसाराम ने नाबालिग से ओरल सेक्‍स करने को भी कहा था, लेकिन वो नहीं मानी.

Advertisement
X
आसाराम बापू
आसाराम बापू

आसाराम बापू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली उत्तर प्रदेश की नाबालिग लड़की का कहना है कि आध्यात्मिक गुरु ने जब उसके कपड़े उतारे तभी घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी. मामले की जांच कर रही टीम के स्रोतों के अनुसार आसाराम ने नाबालिग से ओरल सेक्‍स करने को भी कहा था, लेकिन वो नहीं मानी.

Advertisement

हालांकि सूत्रों के अनुसार आसाराम ने नाबालिग लड़की के कमर से नीचे के कपड़े नहीं उतारे और यह रेप का मामला नहीं है. सूत्रों का यह भी कहना है कि पीड़ि‍त की शिकायत और बयान में बलात्‍कार का उल्‍लेख नहीं है.

अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि यह घटना 15 अगस्‍त की रात 10 बजे जोधपुर शहर से करीब 40 किमी दूर की है. पीड़ि‍त लड़की आसाराम द्वारा मध्‍यप्रदेश में चलाए जा रहे एक स्‍कूल की छात्रा है और उसके माता-पिता आसाराम से लड़की के इलाज के सिलसिले में मिले थे. जोधपुर के उस आश्रम में मुलाकात की जगह पर काफी अंधेरा था और लड़की के माता-पिता को गेट के बाहर की खड़े रहने को कहा गया था. लड़की को अकेले ही अंदर ले जाया गया. आसाराम को कुछ धार्मिक क्रियाओं से लड़की का इलाज करना था. माता-पिता ने बताया कि वह समझ रहे थे कि इलाज के लिए होने वाले धार्मिक अनुष्ठान ग्राउण्ड फ्लोर के बाहर की बालकनी में ही होंगे.

Advertisement

जबकि लड़की ने अपने बयान में कहा है कि उसे पिछले दरवाजे से कमरे में ले जाया गया. इसकी पुष्टि जांच में जुटी टीम ने भी की है. कमरे से बाहर आकर लड़की ने अपने माता-पिता को सबकुछ बताया.

लड़की ने बताया कि शुरुआत में वह डर के मारे चिल्ला नहीं रही थी. और फिर उसने हार मान ली. लड़की ने कहा, 'उन्होंने मेरी कमीज उतारी और मेरे बदन को यहां-वहां पुचकारने लगे. आध्यात्मिक गुरु ने इससे पहले यौन संबंध के लिए भी पहल की थी जिससे लड़की ने इनकार कर दिया था.

आसाराम ने इन सभी आरोपों को हास्यास्पद करार दिया है. और उन्होंने कहा, 'वो लड़की मेरी पोती जैसी है'. हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि उस रात क्या हुआ था, जब वह उस लड़की के साथ थे.

Advertisement
Advertisement