scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: चीनी सेना की बड़ी घुसपैठ, LAC पर गश्त से भारतीय फौज को रोका

पाकिस्तान सेना के लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने की खबरें सामने आ रही हैं, इसी बीच चीनी सेना ने भी भारतीय सेना की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय सीमा में चीन के घुसपैठ की बड़ी खबर सामने आ रही है. चीन ने लद्दाख में 640 वर्ग किलोमीटर के इलाके में घुसपैठ कर रखी है.

Advertisement
X
भारतीय-चीन सीमा
भारतीय-चीन सीमा

पाकिस्तान सेना के लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने की खबरें सामने आ रही हैं, इसी बीच चीनी सेना ने भी भारतीय सेना की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय सीमा में चीन के घुसपैठ की बड़ी खबर सामने आ रही है. चीन ने लद्दाख में 640 वर्ग किलोमीटर के इलाके में घुसपैठ कर रखी है.

Advertisement

हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख के डेप्‍सांग, चुमार, पैंगांग सो इलाके में की चीनी सेना ने घुसपैठ की है.

भारतीय सेना को LAC पर गश्त करने से रोका
चीनी सेना ने इन इलाकों में भारतीय सेना को एलएसी पर गश्‍त करने से रोक दिया है. इस सिलसिले में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड के प्रमुख श्याम शरण ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि इन इलाकों में चीनी फौज भारतीय सेना को गश्त नहीं करने दे रही है. पैंगांग के 85 वर्ग किलोमीटर में घुसपैठ की खबर आई है.

भारत का लचर रवैया
चीन चाहता है इन इलाकों में भारत अपना इंफ्रास्ट्रक्चर न बढ़ाए, जबकि भारत लंबे समय से कहता आ रहा है कि इन इलाकों में तोपखाना मजबूत करने की जरूरत है, सेना की बड़ी टुकड़ी भेजने की जरूरत है और साथ ही वायु सेना का भी सक्रिय होना जरूरी है. लेकिन इस मामले में न ही रक्षा मंत्रालय से, न ही विदेश मंत्रालय और न ही प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई ठोस कदम उठाया गया है. इस घुसपैठ से चीन ने अपने खतरनाक इरादे साफ कर दिए हैं और भारत को भी अब इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

Advertisement

पिछले एक साल में कई बार चीन की सेना के भारतीय क्षेत्र में घुसने और ऐसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच तनाव होने के बावजूद भारत सरकार का दावा है कि चीन सीमा पर सटे गांवों से लोग पलायन नहीं कर रहे हैं. पिछले दिनों सांसद ई जी सुगावनम ने लोकसभा में पूछा था कि क्या सरकार इस बात से वाकिफ है कि भारत-चीन सीमा पर लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं. सांसद का कहना था कि इसकी वजह सीमावर्ती गांव में खाने की कमी, बुनियादी सुविधाओं का अभाव और सीमा पर बढ़ता तनाव है.

गृह राज्य मंत्री मुल्लपिल्लई रामचंद्रन ने इसके जवाब में कहा था कि भारत-चीन सीमा पर 1334 गांव बसे हैं. इन गांवों में 2.3 लाख से अधिक आबादी रहती है. सीमावर्ती इलाके के विकास के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के माध्यम से विकास की योजनाएं चला रही है.

Advertisement
Advertisement