भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य की ऑपरेशनल तैनाती बीते महीने हुई. अपनी पहली तैनाती की इस विमान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हमारे पास मौजूद हैं. ये तस्वीरें कारवार तट के पास बीते महीने ली गई थीं.
बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य को बीते साल नवंबर में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. 2.3 अरब डॉलर की लागत वाले इस पोत का वजन 44,500 टन है.
इस पोत को तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाना था लेकिन इसके ऑपरेशनल होने में देरी की वजह से समारोह आयोजित नहीं हो सका था. अब नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद इस पोत को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
आईएनएस विक्रमादित्य कीव श्रेणी का विमानवाहक पोत है जिसे बाकू के नाम से 1987 में रूस की नौसेना में शामिल किया गया था. बाद में इसका नाम एडमिरल गोर्शकोव कर दिया गया और भारत को पेशकश किए जाने से पहले 1995 तक यह रूस की सेवा में रहा.