scorecardresearch
 

Exclusive: सेना को कश्मीर में बर्फीले तूफान की पहले ही मिली थी चेतावनी

जवानों की हिम समाधि का कारण बने इस तूफान के बार में हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) ने दावा किया है कि उसने भारतीय सेना को पहले ही इससे आगाह किया था.

Advertisement
X
कश्मीर में हुए हिमस्खलन में 20 जवान शहीद हो गए थे
कश्मीर में हुए हिमस्खलन में 20 जवान शहीद हो गए थे

Advertisement

जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग और गुरेज सेक्टर में बीती 25 जनवरी को आए बर्फीले तूफान (हिमस्खलन) में भारतीय सेना के 20 जवानों की जान लगी. जवानों की हिम समाधि का कारण बने इस तूफान के बार में हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) ने दावा किया है कि उसने भारतीय सेना को पहले ही इससे आगाह किया था.

संस्थान के निदेशक अश्वघोष गंजू ने कहा, 'इस हिमस्खलन के पीछे कई वजहें हैं. इन हिमस्खलनों का पहले ही अनुमान लगाया गया था.' उन्होंने साथ ही कहा कि हम ये तो नहीं बता कि फ्लां-फ्लां जगह पर इस-इस वक्त हिमस्खलन होगा, लेकिन इसके संभावित इलाकों का मोटा-मोटी अनुमान लगाया जाता है. उन्होंने कहा, 'हमने हिमस्खलन की आशंका से सेना को अवगत करा दिया था.'

गंजू ने कहा, 'इतनी तेज और अभूतपूर्व बर्फबारी को देखते हुए हम जानते थे कि वहां हिमस्खलन होगा. इसकी तीव्रता का अनुमान लगाना तो संभव नहीं था, लेकिन हमने लोगों को इसकी सूचना दे दी थी.' हालांकि गंजू यह भी कहते हैं, 'सेना की अपनी बाध्यताएं होती हैं, और ऐसे में मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकता.

Advertisement

वहीं सेना से जब इस बाबत संपर्क किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर ने माना कि 'मुश्किल हालातों में कई मुश्किल फैसले लेते होते हैं.'

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सेना 20 जवानों की जान चली गई थी. इनमें से 14 जवानों की गुरेज सेक्टर में हिमसमाधि बन गई, जबकि 5 जवान माछिल सेक्टर में बर्फ खिसकने से उसके नीचे दब गए थे.

Advertisement
Advertisement