scorecardresearch
 

इराक में लापता 39 भारतीयों की तलाश फिर शुरू करेगा भारत

आतंकवाद के खिलाफ कमर कस चुकी भारत सरकार इराक में खुंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. यह ऑपरेशन वहां आईएस के चंगुल में फंसे 39 भारतीय नागरिकों को छुड़ाने के लिए शुरू किया जाएगा.

Advertisement
X
इराक में वीके सिंह फाइल फोटो
इराक में वीके सिंह फाइल फोटो

Advertisement

भारत सरकार इराक में दो साल से लापता चल रहे 39 भारतीय नागरिकों का पता लगाने के लिए फिर से बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. दो साल पहले इन भारतीय नागरिकों को खुंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बंधक बना लिया था. अब उन भारतीयों की तलाश के लिए विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह फिर से इराक जाने वाले हैं.

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने आज तक को बताया, "इराकी सेनाएं बदूश के आस-पास के इलाके को आईएस के कब्जे से आजाद कराने में लगी है. जैसे ही यह इलाका आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया जाता है, जनरल वी. के. सिंह को लापता भारतीय नागरिकों की तलाश के लिए वहां भेजा जाएगा."

आज तक कर चुकी है बदूश जेल का दौरा

आज तक भारत का पहला समाचार समूह है, जिसने लापता भारतीयों की तलाश के लिए अपनी टीम इराकी शहर मोसुल भेजा. आज तक की टीम की तफ्तीश के मुताबिक लापता भारतीय नागरिक अब तक जीवित हैं या मर चुके हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. आज तक की टीम को वहां कोई बदूश जेल नहीं मिली, मिला तो सिर्फ जेल की इमारत का ढह चुका मलबा.

Advertisement

भारत को सूचित करेगी इराक सरकार

इराकी सरकार जैसे ही ताल अफार सहित पूरे शहर से आईएस को खदेड़ देती है, वह भारत सरकार को अपने नागरिकों की तलाश के लिए बुलाएगी.

आईएस ने दो साल पहले मोसुल पर कब्जा करने के साथ ही वहां रह रहे 39 भारतीय नागरिकों को बंधक बना लिया था. आखिरी बार लापता भारतीयों के बदूश जेल में होने की खबर थी.

वी. के. सिंह को सौंपी गई है ऑपरेशन की कमान

वी. के. सिंह को ही इन लापता भारतीय नागरिकों को तलाश करने का अभियान सौंपा गया है.

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी ने जून, 2017 में जब मोसुल को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिए जाने की घोषणा की थी, तब भी वी. के. सिंह लापता भारतीयों की तलाश के सिलसिले में इरबिल गए थे.

 

Advertisement
Advertisement