scorecardresearch
 

गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर बोले- अब भी सुधर जाए PAK

भारतीय सेना ने LoC में 3 किलोमीटर तक घुसकर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. पूरा देश इस वक्त भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है. इसको लेकर 'आज तक' ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

Advertisement
X
हंसराज अहीर
हंसराज अहीर

Advertisement

भारतीय सेना ने LoC में 3 किलोमीटर तक घुसकर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. पूरा देश इस वक्त भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है. इसको लेकर 'आज तक' ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

सवाल- हंसराज जी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की है. जो जनता मांग कर रही थी, क्या ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी?
हंसराज अहीर- अगर आगे जारी रहने की जरूरत होगी तो जारी रह सकती है. प्रधानमंत्री जी ने जो केरल में बात कही थी उसी को लेकर पूरे देश की जनता विश्वास भी कर रही थी. सबकी भावनाओं को देखते हुए जो आज प्रधानमंत्री जी ने कर दिखाया है. मुझे गर्व सेना पर है जिसने यह ऑपरेशन किया है.

सवाल- हंसराज जी अंदर घुसकर सेना ने मारा है?
हंसराज आहिर- संयम भी दुनिया ने देखा है हमारा, साहस भी सेना ने करके दिखा दिया. हम कमजोर नहीं है, हम बोलते हैं कि पाकिस्तान कमजोर देश है.

Advertisement

सवाल- नवाज शरीफ का कहना है कि हमारी शांति की अपील को कमजोरी ना समझ जाए? और उन्होंने इस हमले की निंदा की है?
हंसराज अहीर- यह कौन-सी शांति नवाज शरीफ की, जो बार-बार हमला करने की कोशिश करते हैं. आतंकियों को पाला-पोसा जाता है. पूरी दुनिया को अशांत करने की कोशिश करता हूं और खुद से शांति की बात कैसे कर सकता है पाकिस्तान.

सवाल- क्या वहां पर जो आतंकी कैंप हैं ऐसी कार्रवाई आगे भी हो सकती है?
हंसराज अहीर- पाकिस्तान की ऐसी जुबान बंद हो, ऐसी हरकतें बंद हो, यह तो भारत ने कोशिश की है और आगे भी करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement