आजादी की 68वीं सालगिरह से ठीक पहले समाजसेवी अन्ना हजारे ने आजतक के खास कार्यक्रम 'जय हिंद' में खुलकर बात की. अन्ना हजारे ने मोदी सरकार के वादों को पूरा न करने पर निशाना साधने के साथ अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया. आगे पढ़िए अन्ना हजारे की कही कुछ दिलचस्प बातें.
1. देश को आज शास्त्री जी जैसे नेता की
जरूरत है. भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी को सोचना चाहिए. अच्छे
दिन, वन रैंक-वन पेंशन पर सरकार फेल साबित हुई है.
2. संसद पर
जवाबदेही की जरूरत है. सरकार को समझना चाहिए कि संसद से बड़ी
जनसंसद है.
3. वादे पूरा करने के मामले में सरकार फेल हुई है. बातों से नहीं बनेंगे
आदर्श गांव और स्मार्ट सिटी.
4. केजरीवाल कुर्सी से सब कुछ ठीक करने के कायल हैं. केजरीवाल को
नहीं पता कि कुर्सी बुद्धि पलट देती है.
5. सत्ता के विकेंद्रीकरण का
सपना अब तक अधूरा है. आजादी का मतलब स्वेच्छाचार नहीं है.
6.
न अच्छे दिन आए और न ही स्वराज आया है. लोकपाल और
लोकायुक्त की नियुक्ति जल्द होनी चाहिए.
7. एक फकीर की जिंदगी
ही मेरा रास्ता है.
8. देश की युवा शक्ति से मुझे बहुत उम्मीदे हैं.
राजनीति में सब पावर और पैसे के पीछे लगे हुए हैं.
9. मुझे 7 बार
जान से मारने की धमकी दी गई. कुछ दिन पहले भी जान से मारने की
धमकी मिली. कभी मौत से नहीं डरा.
10. लालकिले पर भाषण देने से कुछ नहीं होगा. 15 अगस्त पर मेरा सुझाव है कि गांव में खेती के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए.