बिहार चुनाव से ठीक पहले योगगुरु बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शान के कसीदे पढ़े हैं. रामदेव ने नीतीश को बिहार के विकास और गुड गवर्नेंस का चेहरा बताया है.
'आज तक' से खास बातचीत में योगगुरु ने नीतीश कुमार की तारीफ की और मोदी से तुलना भी की. पढ़िए, बाबा रामदेव से बातचीत के मुख्य बिंदु:
1. विकास और सुशासन ये मोदी और नीतीश में कॉमन फैक्टर है.
2. बिहार में नीतीश विकास और गुड गवर्नेंस का चेहरा हैं.
3. कालेधन का 15 लाख अकाउंट में आना कोई जुमला नहीं है.
4. कालेधन पर ये बात हमने कही थी और बीजेपी ने इसे दोहराया है.
5. इस सच को झुठलाने वाले लोग झूठे हैं.
6. कालेधन पर काम थोड़ा धीमा है.
7. कालेधन पर हमने मोदी सरकार को पांच साल की डेडलाइन दी है. अभी तो डेढ़ साल हुआ है.