scorecardresearch
 

सीधी बातः ललित मोदी पर बोले रविशंकर, हमारी सरकार में कोई NPA नहीं हुआ

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत के नंबर वन न्यूज चैनल ‘आजतक’ के दोबारा शुरू हुए फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में कहा कि हमारी सरकार देश की बेटियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि रेप केस में आरोपियों को अब अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

Advertisement

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत के नंबर वन न्यूज चैनल ‘आजतक’ के दोबारा शुरू हुए फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में कहा कि हमारी सरकार देश की बेटियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि रेप केस में आरोपियों को अब अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी.

पढ़िए LIVE अपडेट्स -

> रेप केस को लेकर जब-जब जरूरत पड़ी सरकार ने कदम उठाया.

> देश में मौजूद बलात्कार के आरोपियों को लेकर हम डेटा बेस बनाने जा रहे हैं. हम फास्ट ट्रैक कोर्ट बना रहे हैं, पुलिस सिस्टम को मजबूत कर रहे हैं, कानून को मजबूत कर रहे हैं.

> कई बार आपको देश का मानस देखना पड़ता है. उन्नाव में सीबीआई ने कार्रवाई की, विधायक जेल गए.

> बेटी का सम्मान देश का सम्मान है. मीडिया को बेटी के साथ हुई ऐसी घटनाओं को नहीं दिखाना चाहिए. हमें ऐसी बेटी का सम्मान और सुरक्षित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.

Advertisement

> चार्जशीट में पीड़िता का नाम लिया गया जो कि गलत बात है. उस पर प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए.

> नेता का रसूख बहुत दिन तक नहीं चलता, और चलना चाहिए भी नहीं. आज जो कानून कैबिनेट ने पास किया है उससे बहुत मजबूती मिलती है.

> इस कानून के तहत हमने दुनिया में यह संदेश दिया कि 12 साल से छोटी बच्चियों के साथ रेप करने पर फांसी की सजा होगी.

> बच्चे क्राइम करते हैं वो नहीं होना चाहिए, लेकिन ऐसा भी न हो कि बचपन को सुधरने का मौका न मिले. अगर जरूरत पड़ी तो इस पर कानून बनाने पर विचार किया जाएगा.

तीन तलाक का मुद्दा धार्मिक नहीं

> कांग्रेस को राहुल गांधी के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है, कम से कम रेप जैसे मामले पर तो उन्हें एक होकर बात करना चाहिए. अगर राहुल गांधी के कैंडल मार्च से कुछ ऐसा होना होता तो उनकी पार्टी का उद्धार हो गया होता.

> मुद्रा योजना में लाभ पाने वाली 70 फीसदी महिलाएं हैं. उज्ज्वला योजना के तहत 3.5 करोड़ गैस कन्नेक्शन देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया.

> तीन तलाक के मामले में राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. तीन तलाक का मामला न पूजा का न इबादत का है न प्रार्थना का है न धर्म का है, ये नारी न्याय, नारी गरिमा, नारी शक्ति का मामला है. अगर दुनिया के 22 इस्लामिक देशों में तीन तलाक नियंत्रित हो सकता है तो भारत में क्या दिक्कत हो सकती है. मोदी सरकार महिलाओं के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और रहेगी.

Advertisement

> एससी एसटी एक्ट पर उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परेशानी हुई है. यह कानून 1989 में बना था, मोदी सरकार में इसे मजबूती मिली. हमारी सरकार एससी, एसटी और आदिवासी समाज के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है. हमें जब मौका मिला तो उन्हीं में से एक नेता रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया.

> कांग्रेस ने जानबूझकर जज लोया केस को मुद्दा बनाया. इसके खिलाफ दायर जनहित याचिका नहीं कांग्रेस की याचिका थी. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस कोर्ट के गलियारे से देश की राजनीति तय करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और न्यायपालिका को डराने की कोशिश कर रही है.

भगवा आतंकवाद पर जवाब दें राहुल

> राहुल गांधी ने कहा था कि लश्कर ए तैयबा से अधिक हिन्दू आतंकवाद है. वो क्या कहना चाहते थे. भगवा इस देश के शौर्य का प्रतीक है. कोडनानी के मामले में कोर्ट ने पाया कि वो मौके पर नहीं थीं, कुछ लोगों ने उसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की.

> मक्का मस्जिद मामले में सही से जांच नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मैं फैसला नहीं सुना रहा, जिसे दिक्कत हो कोर्ट में जा सकता है. लेकिन यह भी सच है कि बहुत से लोगों को दबाव में आकर स्टेटमेंट देना पड़ा. ये सब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. हमारी सरकार सच के रास्ते पर चलते हुए काम कर रही है. हमारे विधायक गिरफ्तार हुए, कठुआ में हमारे मंत्रियों ने इस्तिफा दिया. हमारी सरकार के काम करने का तरीका यही है.

Advertisement

पीएम मोदी और अमित शाह को भी तंग किया गया

> हमारे प्रधानमंत्री को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में खूब तंग किया गया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. अमित शाह के मामला भी सबके सामने है कि उन्हें किस प्रकार तंग करने की कोशिश की गई. लोया मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट कंट्रोल होता है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

> भगवा आतंक के मामले में उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के गृह सचिव आरके सिंह को इस मामले में नहीं लाना चाहिए, उन्हें लगता था कि भाजपा के साथ सही नहीं हो रहा. वहां वो ब्यूरोक्रैट थे. वहां से आजाद होने के बाद उन्हें लगा कि भाजपा के साथ जुड़ना चाहिए और जुड़े.

> पिछली सरकार का पूरा षडयंत्र ही था कि मोदी जी और अमित शाह को फंसाओ. लेकिन कानून चेहरे पर नहीं सुबूत पर काम करता है. मैं अमित शाह का वकील रहा हूं और गर्व से कह सकता हूं कि जिस केस में उन पर आरोप लगाए गए थे उसमें उनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं थे. सीबीआई पर दबाव बनाया गया.

राम मंदिर केस का निपटारा जल्द होना चाहिए

> ये पूछने पर कि आप राम लला के भी वकील रहे और जमीन भी दिलाई लेकिन तंबू से कब शिफ्ट होंगे राम लला, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अब वो मामला कोर्ट में है इसलिए मैं इस पर चर्चा नहीं कर सकता. लेकिन जितना मैंने एक वकील के रूप में मामले को देखा है, उसमें पर्याप्त सुबूत हैं. कोर्ट मामलें में अपना फैसला करेगी. हम अपेक्षा करेंगे कि कोर्ट जल्द ही इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा.

Advertisement

> उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर पर जल्द सुनवाई नहीं चाहती, लेकिन लोया मामले में चाहती है कि सुनवाई जल्दी हो. राम मंदिर मामले को चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए, यह मामला इतना पुराना है कि इस बीच कई चुनाव आकर चले गए. लेकिन देश के प्रति एक आस्था का सवाल है तो इसका फैसला जल्दी होना चाहिए.

> श्रीश्री मध्यस्त के रूप में काम कर रहे हैं अच्छी बात है लेकिन उनके दो प्रयास पर क्या बातें सामने आईं, सब जानते हैं. यह कहा गया कि हम कोर्ट से ही मानेंगे.

'हमारी सरकार में 1000 रुपये भेजने पर सीधे खाते में जमा होते हैं'

> डेटा लीक पर उन्होंने कहा कि हमने डिजिटल इंडिया के माध्यम से 83 करोड़ रुपये बचाए जो बिचौलिए खा जाते थे. राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपया भेजने पर जमीन पर 15 पैसा ही पहुंचता है. लेकिन मोदी सरकार में 1000 रुपये भेजा जाता है और गरीब के खाते में 1000 रुपये पहुंच जाते हैं.

> हमें गर्व है कि देश में स्टार्टअप के द्वारा इकॉनोमी बढ़ रही है. ई-कॉमर्स बढ़ रहा है. डेटा को लेकर हमारी सरकार बहुत चिंतित है. भारत डेटा एनालिसिस का केंद्र बनना चाहिए, लेकिन डेटा पर सुरक्षा भी होनी चाहिए.

Advertisement

> सुप्रीम कोर्ट के रिटार्यड जज श्री कृष्णा के साथ डेटा प्रोटेक्शन के लिए एक कमिटी बनाई है. वो जल्द ही रिपोर्ट देगी. हम एक बेहद मजबूत डेटा सुरक्षा कानून बनाने जा रहे हैं. ये भारत की ताकत ही है कि मैंने एक बार सख्त टिप्पणी की और दूसरे दिन मार्क जुकरबर्ग ने माफी मांग ली.

ललित मोदी पर बोले प्रसाद- हमारी सरकार में कोई एनपीए नहीं हुआ

> नीरव मोदी और ललित मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ललित मोदी कैसे भागे उनके खाते में पैसा कहां कहां से मिला.

> एनपीए के बारे में सब जानते हैं. सब एनपीए पुराना ही है. हमारे समय में कोई एनपीए नहीं हुआ. लेकिन उसके पटाखे फूटते हैं. हमने एक और ऑर्डिनेंस (फ्यूजिटिव) पास किया है.

> इसके तहत इनकी और संपत्तियां सील होंगी. सुप्रीम कोर्ट में उनके प्रत्यार्पण के लिए कार्रवाई चल रही है. और जहां तक नीरव मोदी और उनके मामा का सवाल है तो उनकी काफी संपत्ति जप्त की जा चुकी है. हम कार्रवाई में कोई कमी नहीं रखेंगे.

> गीतांजलि जेम्स पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा पता कीजिए 2012-13 में उनका लाभ कितना था और 2012-13 में सरकार किसकी थी यह भी सबको पता है.

> 21 प्रदेशों में सरकार है, 15 मुख्यमंत्री हैं, 8 उपमुख्यमंत्री हैं और पीएम भी भाजपा के हैं. जहां हमारा कुछ भी नहीं था लोगों ने और हमारी मेहनत से  वहां सरकार बनी. राहुल भी मेहनत करें, वो जहां जाते हैं कांग्रेस हार जाती है. 

Advertisement

> उन्होंने कहा कि लालू जी के भ्रष्टाचार को नीतीश जी सहन नहीं कर सके. इसलिए वो हमारे साथ दोबारा आ गए. हम पहले भी 8 साल साथ रहे हैं. रामनवमी की हिंसा पर उन्होंने कहा कि हिंसा को नियंत्रित किया गया. हम हर समुदाय का सम्मान करते हैं चाहे वो हिन्दू हो या फिर मुसलमान हो.

Advertisement
Advertisement