पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि वह इस बार के चुनाव में हैट्रिक लगाएंगे. क्योंकि उन्होंने पंजाब में विकास के लिए काम किए हैं. लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नोटबंदी इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है.
केजरीवाल द्वारा उठाए गए ड्रग के मुद्दे पर प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि 'वह कोई मुद्दा नहीं है बिना किसी कारण के आरोप लगाए जा रहे हैं. जहां तक केजरीवाल की बात है तो उन्हें पंजाब में कोई गंभीरता से नहीं लेता है.' उन्होंने केजरीवाल के उस आरोप का खंडन किया कि बादल और अमरिंदर सिंह मिले हुए हैं. उनका कहना है कि अगर मिले हुए होते तो एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे होते सब बेबुनियाद बातें हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में जाने के सवाल पर प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह लोग ड्रामेबाज लोग हैं. यह लोग राजनीति नहीं करते सौदेबाजी करते हैं. कभी आम आदमी पार्टी से सौदेबाजी की कभी कांग्रेसी से, जहां पर इनको फायदा दिखता है वहीं पर यह लोग चले जाते हैं.
सुखबीर के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि पार्टी फैसला करती है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा. यह मेरी इच्छा की बात नहीं है. किसको क्या बनना है यह सब पार्टी का मामला है. मेरे सोचने से या कहने से कुछ नहीं होता.