scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: साईं पर बोले शंकराचार्य- अयोग्य की पूजा करोगे, तो उल्टा फल मिलेगा

साईं पूजा से संबंध‍ित बयान देकर विवादों में आए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर अपनी बात को जायज ठहराया है. आजतक से विशेष बातचीत के दौरान शंकराचार्य ने साईं पर एक और विवादास्पद टिप्प्णी करते हुए कहा कि अगर अयोग्य की पूजा करोगे, तो उल्टा फल मिलेगा.

Advertisement
X
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से खास बातचीत
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से खास बातचीत

साईं पूजा से संबंध‍ित बयान देकर विवादों में आए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर अपनी बात को जायज ठहराया है. आजतक से विशेष बातचीत के दौरान शंकराचार्य ने साईं पर एक और विवादास्पद टिप्प्णी करते हुए कहा कि अगर अयोग्य की पूजा करोगे, तो उल्टा फल मिलेगा.

Advertisement

शंकराचार्य का पहला इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्ल‍िक करें

शंकराचार्य ने कहा कि साईं कहते थे कि सबका अल्लाह एक है. उन्होंने सवाल खड़े किए कि जिसका मालिक कोई और हो, आख‍िर उसकी पूजा क्यों की जाए?

शंकराचार्य ने एक बार फिर कहा कि साईं में ऐसी कोई योग्यता नहीं थी, जिससे उनका अनुकरण किया जाए या पूजा की जाए. उन्होंने कहा कि सभी का आधार एक है. साईं के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साईं से संबंध‍ित विवाद के बारे में कहा कि इस मुद्दे पर सभी साधु-संत, सभी अखाड़े उनके समर्थन में हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है.'

सरकारी विभागों में हिंदी को लेकर मोदी सरकार के फैसले का शंकराचार्य ने स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'हिंदी को लेकर मोदी ने जो कदम उठाया है, उसे हमारा समर्थन है. मैं मोदी की शख्सियत के खिलाफ नहीं हूं.'

Advertisement

रिपोर्टर से मारपीट के आरोप पर शंकराचार्य ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा, 'आजादी की लड़ाई लड़ने वाला मैं पहला शंकराचार्य था'.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से अपने संबंधों के बारे में शंकराचार्य ने कहा, 'दिग्विजय सिंह मेरे चेले हैं, मैं उनका चेला नहीं हूं.'

Advertisement
Advertisement