scorecardresearch
 

Exclusive: भारत में दंगा भड़काने की दाऊद और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश का खुलासा

मेल टु़डे के हाथ लगी एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई दाऊद इब्राहिम के आदमियों की मदद से भारत में दंगे फैलाने की कोशिश कर रही है. खबर के मुताबिक आईएसआई की इस साजिश में प्रतिबंधित संगठन सिमी की भी मिलीभगत है.

Advertisement
X
दाऊद के आदमियों की मदद से ISI कर रही है भारत में दंगा फैलाने की कोशिश
दाऊद के आदमियों की मदद से ISI कर रही है भारत में दंगा फैलाने की कोशिश

मेल टु़डे के हाथ लगी एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई दाऊद इब्राहिम के आदमियों की मदद से भारत में दंगे फैलाने की कोशिश कर रही है. खबर के मुताबिक आईएसआई की इस साजिश में प्रतिबंधित संगठन सिमी की भी मिलीभगत है.

Advertisement

अंडरवर्ल्ड की मदद से दंगा फैलाने की कोशिश
एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, 'जैसा कि इंडियन मुजाहिदीन और सिमी अब लगभग टूट चुके हैं इसलिए, आईएसआई एक बार फिर अंडरवर्ल्ड की मदद से भारत में हिंसा फैलाना चाह रही है. विदेशों से पैसे ट्रांसफर हो रहे है और अंडरवर्ल्ड द्वारा मशहूर लोगों और जगहों को निशाना बनाने के लिए लोकल आदमियों को चुना जा रहा है. इनके निशाने पर ऐसे लोग और जगहें हैं जिनसे कि देश में सांप्रदायिक हिंसा फैल जाए.'

राइट विंग के नेताओं की हत्या की साजिश
गुजरात के भरूच जिले में बीते दिनों हुई बीजेपी के दो नेताओं की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार छोटा शकील के खास गुर्गे सैयद रहमान की गिरफ्तारी से सुरक्षा अधिकारियों के हाथ ऐसे सबूत लगे हैं जिससे इस साजिश का खुलासा हुआ. अधिकारियों का कहना है कि रहमान को बंगलुरु में श्रीराम सेना के नेता की हत्या के लिए हायर किया गया था. अधिकारियों ने जब दोनों केसों की कड़ियां आपस में जोड़ीं तो पता चला कि पाकिस्तान स्थित डी कंपनी बीजेपी और दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या के लिए फंड दे रही है जिससे देश में सांप्रदायिक हिंसा को भड़काया जा सके.

Advertisement

गुजरात बीजेपी के नेताओं की हत्या से हुआ खुलासा
गुजरात एटीएस के मुताबिक दाऊद के खास गुर्गे जावेद चिकना ने भरूच में हुई गुजरात बीजेपी नेताओं की हत्या के ऑपरेशन के लिए पचास लाख रुपये दिए थे. आपको बता दें कि बीते दो नवंबर को एक बंदूकधारी ने भरूच के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष और आरएसएस के सीनियर सदस्य शिरीष बंगाली और बीजेपी युवा मोर्चा (भरूच जिला) के जनरल सेक्रेटरी प्रग्नेश मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुजरात एटीएस के एसपी हिमांशु शुक्ला ने मेल टुडे से कहा, 'हमारी जांच से पता चला है कि जावेद चिकना दाऊद का खास आदमी है और उसने बीजेपी नेताओं की हत्या के लिए 50 लाख रुपये का बंदोबस्त किया था. उनकी कोशिश कम्यूनल टेंशन बढ़ाने की थी.'

Advertisement
Advertisement