scorecardresearch
 

बहू ने रिटायर्ड जज पर लगाया मारपीट के सबूत मिटाने का आरोप

मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एन राममोहन की बहू सिंधु शर्मा ने एक और सीसीटीवी फुटेज का वीडियो जारी करते हुए अपने सास-ससुर और पति पर कथित मारपीट का सबूत मिटाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट
सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट

Advertisement

  • रिटायर्ड जज एन राममोहन पर सबूत मिटाने का आरोप
  • बहू सिंधु शर्मा ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप

मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एन राममोहन की बहू सिंधु शर्मा ने एक और सीसीटीवी फुटेज का वीडियो जारी करते हुए अपने सास-ससुर और पति पर कथित मारपीट का सबूत मिटाने का आरोप लगाया है. वीडियो में रिटायर्ड जज और कुछ अज्ञात लोगों को कम्प्यूटर पर काम करते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो जारी करने के बाद पीड़ित सिंधु शर्मा ने इंडिया टुडे को बताया, 'इस वीडियो में मेरे ससुर कम्प्यूटर से सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर रहे हैं ताकि मेरे साथ हुई मारपीट के सबूत मिटा सकें. जैसा कि आप देख सकते हैं कि वे मेरी बेटी को उस जगह से दूर हटा रहे हैं.'

जज पर घरेलू हिंसा का आरोप

इसके पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे सिंधु शर्मा ने ही रिलीज किया था. वीडियो के बारे में सिंधु का दावा था कि यह उनके साथ हुई घरेलू हिंसा का सीसीटीवी फुटेज है. उनका दावा था कि रिटायर्ड जज एन राममोहन, उनकी पत्नी और बेटा एन वशिष्ठ मिलकर उन्हें पीट रहे हैं. इस वीडियो से मीडिया की खबरों और सोशल मीडिया में सनसनी फैल गई थी. अब इस नये वीडियो के आने से मामले में नया मोड़ आ गया है.

Advertisement

पीड़ित महिला का दावा है कि रिटायर्ड जज और उनके परिवार ने ऐसा दहेज के लिए किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस पर जज और उनके परिवार को बचाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि ओरिजिनल रिकॉर्डिंग डिवाइस को पुलिस ने सील नहीं किया.

रिलीज किया चुनिंदा वीडियो

इंडिया टुडे ने मुख्य आरोपी, सिंधु के पति और जज के बेटे एन वशिष्ठ से बात की. उनका कहना है कि 'उस दिन उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश ​की थी. हम सब उन्हें आत्महत्या करने से रोक रहे थे. उन्होंने वीडियो के चुनिंदा हिस्से को रिलीज किया है. यह मेरे परिवार को बदनाम करने के उद्देश्य से दुर्भावनापूर्ण आरोप है. वीडियो में मैं दिख रहा हूं, इस बात से मैंने कभी इनकार नहीं किया.'

उन्होंने कहा, 'यह सब मेरे पिता की छवि खराब करने की योजना के तहत किया जा रहा है. हमने कभी कोई दहेज नहीं लिया.' एक तरफ पति एन वशिष्ठ सभी आरोपों को छवि खराब की कार्रवाई बता रहे हैं तो दूसरी तरफ सिंधु शर्मा अपने आरोप पर कायम हैं और उन्होंने दूसरा वीडियो जारी कर दिया है.

इस मामले में दोनों पक्षों के अपनी अपनी कहानी है जो कि विरोधाभासी है. अब देखना यह है कि इन सीसीटीवी फुटेज को अदालत स्वीकार करती है या नहीं. सिंधु शर्मा ने अप्रैल में परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. 24 सितंबर को मामले की सुनवाई होनी है.

Advertisement
Advertisement