scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: भारत पर बड़े हमले की फिराक में है लश्कर-ए-तैयबा

भारत के सबसे बड़े दुश्मन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत के खिलाफ एक खौफनाक साजिश रच रहा है. इस साजिश को अंजाम देने के लिए ये आतंकी संगठन अपने प्रमुख और भरोसेमंद कमांडर भेज रहा है.

Advertisement
X
भारतीय सेना
भारतीय सेना

भारत के सबसे बड़े दुश्मन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत के खिलाफ एक खौफनाक साजिश रच रहा है. इस साजिश को अंजाम देने के लिए ये आतंकी संगठन अपने प्रमुख और भरोसेमंद कमांडर भेज रहा है. अब्दुल करीम टुंडा के साथ भारत में घुसपैठ के इरादे से लश्कर के 4 कमांडर और आए थे. हालांकि सेना ने इन चारों कमांडरों को सीमा पर ही ढेर कर दिया था.

Advertisement

इन चार कमांडरों में से एक का नाम सैय्यद कासिम शाह था. सैय्यद पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला था और इसकी उम्र 55 साल थी. सैय्यद लश्कर का प्रमुख कमांडर था और 14-15 अगस्त की रात को कुपवाड़ा की सीमा पर घुसपैठ करते हुए मारा गया था.

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, 'वे लश्कर के कमांडर थे.' अब ये कह पाना मुश्किल है कि यह इत्तेफाक है या साजिश कि उसी दिन करीम टुंडा भी पाकिस्तान से भारत के लिए निकला था. सेना की माने तो लश्कर एक बड़ी साजिश रच रहा है, जिस में लश्कर के सीनिएर कमांडर भारत भेजे जा रहे हैं.

लेफ्टिनेंट सिंह के मुताबिक, 'अब लश्कर अपने भरोसे और तजुरबे वाले कमांडर भारत में भेज रहा है.' जम्मू-कश्मीर में सेना के सूत्रों का कहना है कि लश्कर-ए-तैयबा भारत में आतंक मचाने के लिए 300 आतंकियों को भारत में ढकेलने के लिए सीमा के लॉन्चिंग पैड पर पहुंच चुका है और वह LoC पर अलग-अलग जगहों से घुसपैठ की फ़िराक में हैं.

Advertisement
Advertisement