जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नई खेप सामने आई है. 12 आतंकवादियों के नए वीडियो में नौ नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं. ये दहशर्तगर्द हिजबुल मुजाहिदीन के माने जा रहे हैं. इनके हाथ में पुलिसकर्मियों से छीने गए इंसास राइफल दिख रहे हैं. सेना और खुफिया एजेंसियां इस वीडियो की जांच कर रही हैं.
आतंक की नई टोली
आतंकियों की इस नई टोली में 12 आतंकी दिख रहे हैं. इसमें नीचे बैठे करीब 7 आतंकी दिख रहे हैं....तो इनके ठीक पीछे 5 दहशतगर्द दिख रहे हैं. सबके हाथ में ऑटोमेटिक हथियार हैं और हर आतंकी इन हथियारों को लहराता दिख रहा है.
स्वचालित हथियारों के साथ दिखे आतंकी
इस वीडियो में आतंकी खुश दिख रहे हैं यानी हंसते मुस्कराते. कश्मीर में अमन के इन 12 दुश्मनों का वीडियो आज तक के हाथ लगा है. इस वीडियो में आतंकियों ने न तो अपना चेहरा छुपाया है और ना ही इनके चेहरे पर तनाव दिखा है. इनके हाथों में स्वचालित हथियार दिख रहा है.
AK-47 लहराते दिखे आतंकी
वीडियो में पहली कतार में सबसे बांई तरफ दिख रहे आतंकी के हाथ में AK-47 है. उसके बाद वाले के पास भी AK-47. तीसरे दहशतगर्द के पास भी AK-47 है चौथा और पांचवां भी AK-47 या AK-56 हाथ में रखे हुए है. छठे आतंकी के पास इंसास राइफल दिखा. बाकी दो भी AK-47 से लैस हैं.
क्लासनिकोव से लैस आतंकी
इसके पीछे बैठी आतंक की टोली के हथियारों को देखा जाए तो पहले के पास AK-47 है तो दूसरे के पास SLR राइफल तीसरा और चौथा भी क्लासनिकोव से लैस है. आतंकी 12 ही नहीं है एस शख्स इनकी तस्वीर भी बना रहा है यानी इस टोली में कश्मीर के अमन के पूरे 13 दुश्मन हैं.
पहले नहीं देखे गए 9 चेहरे
जानकारों की मानें तो ये वीडियो हाल का है. आतंकी जहां फोटोशूट में मस्त हैं वहां सेव के बाग दिख रहे हैं. और कश्मीर में सितंबर अक्टूबर का मौसम सेव का होता है लिहाजा माना जा रहा है कि ये वीडियो हाल का है. जानकारों के मुताबिक 12 आतंकियों में से 9 चेहरे पहले कभी नहीं देखे गए. यानी आतंकियों की ये टोली नई है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी हिजबुल के हैं. अब सेना तफ्तीश कर रही है कि ये वीडिया कब बनाया गया....और ये आतंकी अब कहां हैं.