कांग्रेस अध्यक्ष भले ही सोनिया गांधी ही हों, लेकिन कमान राहुल गांधी के हाथ में ही रहेगी. सूत्रों के मुताबिक राहुल ने पार्टी नेताओं से साफ तौर पर कह दिया है कि पार्टी वही चला रहे हैं और आगे भी वही चलाएंगे.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से ठीक एक दिन पहले राहुल ने यह संदेश दिया. वह कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विधानसभाओं में विपक्ष के कांग्रेस नेताओं से सोमवार को पहली बार मिले थे. इसी मुलाकात के दौरान उन्होंने यह संदेश दिया.
'पार्टी की रणनीति मुझे बताएं'
राहुल ने पार्टी नेताओं से दो टूक कहा कि विधानसभा में पार्टी की रणनीति उन्हें ही बताई जाए. साथ ही प्रदर्शन पर भी सीधे उन्हें ही रिपोर्ट किया जाए. विधानसभा की अहम गतिविधियों और पार्टी की भूमिका पर वक्त-वक्त पर मुझे रिपोर्ट करें.
'विधायकों की परफॉर्मेंस बताएं'
राहुल ने विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधायकों की रिपोर्ट भी मांगी है. सूत्रों के मुताबिक राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि जो विधायक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके बारे में सीधे मुझे बताया जाए.
नेता बोले- पार्टी की नीतियों पर चर्चा हुई
राहुल से मुलाकात के बाद पंजाब CLP नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि बैठक में कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर चर्चा हुई थी. दरअसल, नेताओं को सख्त हिदायत दी गई थी कि मुलाकात के बाद मीडिया से बात न करें.
There was discussion on policies of Congress party: Sunil Jakhar (Punjab CLP leader) after meeting with Rahul Gandhi pic.twitter.com/Sf66clEl1c
— ANI (@ANI_news) September 7, 2015
इसी साल खत्म हो रहा है सोनिया का कार्यकाल
सोनिया गांधी का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है. ऐसे में राहुल को कमान सौंपने की चर्चा है. लेकिन कांग्रेस में एक धड़ा चाहता है कि पार्टी की कमान फिलहाल सोनिया के हाथ में ही रहे. संभव है सोनिया का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ जाए.