scorecardresearch
 

भारत-पाक रिश्‍तों को सुधारने की कवायद शुरू

26/11 के मुंबई हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का जो सिलसिला टूटा था, वो फिर शुरू हो रहा है. इसी सिलसिले में भारतीय विदेश सचिव और पाकिस्तानी उच्चायुक्त की मुलाकात भी हुई है.

Advertisement
X

26/11 के मुंबई हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का जो सिलसिला टूटा था, वो फिर शुरू हो रहा है. इसी सिलसिले में भारतीय विदेश सचिव और पाकिस्तानी उच्चायुक्त की मुलाकात भी हुई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधारने की कोशिशें फिर से शुरू हुई हैं. दरअसल भारत की तरफ से दोनों देशों की बातचीत को लेकर दिए गए बयान के बाद पाकिस्तान ने भी इस प्रस्ताव का स्वागत किया. रजामंदी आतंक जैसे मुद्दों पर बातचीत के लिए भी बनी. इसी सिलसिले में भारतीय विदेश सचिव ने पाक उच्चायुक्त से मुलाकात की.

हालांकि इस्लामाबाद में सार्क देशों के गृह मंत्रियों की होने वाली बैठक फिलहाल टल गई है. लेकिन भारत-पाक रिश्तों को लेकर जो बात बढ़ी है, उसे लेकर कोशिशें तेज हो गई हैं. पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर बातचीत के लिए जल्दी ही भारत आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement