इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के निजी डाक्टर रहे और जाने माने चित्रकार डॉ. अल बशीर के चित्रों की 14 मई से लंदन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय में प्रदर्शनी लगने जा रही है.
इतिहास के एक बड़े तानाशाह सद्दाम को 20 वर्षों तक अपनी सेवा प्रदान करने वाले डॉ. बशीर की कलाकृतियां इराक के हाल के भयानक इतिहास की गहरी तस्वीर पेश करती है. हाल के कार्य (मुख्य यादें) नामक यह वीथिका डॉ. बशीर की यादों को समेटती है.
दरअसल डॉ. बशीर 2003 में इराक से भागकर यहां आ गए थे. वह वहां नोट्टिंगम में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनकी प्रदशर्नियां दुनिया में कई जगह लग चुकी है और उन्हें इस बात में गहरा विश्वास है कि कला युद्ध के दंश का घाव भर देती है.
विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ आर्ट्स, ह्यूमनिटीज एवं लॉ के प्रो. डगलस टैल्क कहते हैं कि हमें अल बशीर की कलाकृतियों से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है. यह लोगों तथा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को एक विलक्षण व्यक्ति की कला की परख प्रदान करेगी. प्रदर्शनी चार जुलाई तक चलेगी.