कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जबसे 59 दिनों के अवकाश से लौटे हैं, उनके बदले-बदले तेवर से कांग्रेस का माहौल खुशनुमा हो गया है. लोकसभा से लेकर गांव की सड़कों तक राहुल पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है राहुल गांधी इस साल के अंत तक पार्टी के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.
वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, 'मुझे लगता है 2015 में राहुल कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लेंगे.' कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल राज्यों में पार्टी के नए कैडर को विस्तार दे रहे हैं और वह इस काम में खूब मेहनत कर रहे हैं.
'नेहरू जैसी पार्टी बनाएंगे'
जयराम ने आगे कहा, 'राहुल गांधी ने माना है कि कांग्रेस को राज्य स्तर पर नेतृत्व की जरूरत है. हम एक ऐसी कांग्रेस पार्टी बनाना चाहते हैं, जैसी जवाहरलाल नेहरू के समय हुआ करती थी. तब हमारे पास कामराज, प्रताप सिंह कैरों, वाईबी चव्हाण, बीसी रॉय, जीबी पंत जैसे नेता थे. हमें राज्य स्तर पर नेतृत्व की जरूरत है क्योंकि हम सिर्फ राष्ट्रीय नहीं बल्कि राज्य स्तर पर भी चुनाव लड़ रहे हैं.'
राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर उठने वाले सवालों को खारिज करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी नेतृत्वकर्ता के तौर पर उनके भविष्य को लेकर कोई असमंजस या डर की स्थिति नहीं है. कोई ओल्ड गार्ड जैसी बात नहीं है. सिर्फ कांग्रेस गार्ड है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हर पार्टी को 20-25 साल पर नए सिरे से नवीकरण की जरूरत पड़ती है. कांग्रेस समाज के हर वर्ग से युवा चेहरों को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है. जरूरत है उन्हें मौका देने की.'
-इनपुट पीटीआई से