scorecardresearch
 

24 सितंबर 2012: किन खबरों पर रहेगी नजर

खबरों के लिहाज से 24 सितंबर 2012 बहुत अहम है. आज कैबिनेट की बैठक में एक साथ आर्थिक सुधार के कई फैसले हो सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में आज आयरलैंड से भिड़ेगा वेस्टइंडीज.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

खबरों के लिहाज से 24 सितंबर 2012 बहुत अहम है. आज कैबिनेट की बैठक में एक साथ आर्थिक सुधार के कई फैसले हो सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में आज आयरलैंड से भिड़ेगा वेस्टइंडीज.

Advertisement

चीनी के दाम पर कैबिनेट की बैठक

डीजल और रसोई गैस की कीमते बढ़ाने के बाद सरकार ने अब सरकारी राशन की दुकानों में चीनी के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में राशन दुकानों से बांटी जाने वाली चीनी के दाम बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. चीनी के दामों में ये वृद्धि लगभग 10 साल बाद की जा रही है.

बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

कैबिनेट की बैठक में आज केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी को भी मंजूरी मिल सकती है. डीए को 65 फीसदी से बढ़ाकर 72 फीसदी किया जा सकता है, जिससे केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा.

टी20 वर्ल्डकप

खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में शुमार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत सोमवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले ग्रुप-'बी' के लीग मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ेगी.

Advertisement

रेल मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे सीपी जोशी

केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी को आज रेलवे मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे. तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों के यूपीए सरकार से इस्तीफा के बाद जोशी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

Advertisement
Advertisement