पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने का असर महंगाई पर दिखना शुरू हो गया है और इसके चलते जून में मुद्रास्फीति बढ़कर 10.55 प्रतिशत पर पहुंच गई. एक माह पहले मुद्रास्फीति 10.16 प्रतिशत थी. हालांकि, जून में मुद्रास्फीति ऊंची मुद्रास्फीति का एक कारण एक साल पूर्व का तुलनात्क आंकड़ा भी है. बीते साल जून में मुद्रास्फीति शून्य से 1.01 प्रतिशत तक गिर गयी थी. मुद्रास्फीति लगातार चौथे महीने दोहरे अंक में बने रहने से रिजर्व बैंक पर प्रमुख ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है और वह 27 जुलाई को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में कुछ कड़े कदम उठा सकता है.
रिजर्व बैंक इस साल तीन बाद प्रमुख दरें बढ़ा चुका है और विशेषज्ञों को दरों में और चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है. उधर, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भरोसा जताया कि खरीफ की फसल बाजार में आने के साथ साल के अंत तक मुद्रास्फीति घटकर 5-6 प्रतिशत पर आ जाएगी.
दूसरी ओर, पीएमईएसी के सदस्य गोविंद राव ने कहा, ‘जुलाई के आंकड़े थोड़ा उपर होंगे. रिजर्व बैंक और चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी प्रमुख दरों में कर सकता है.’ इस बार जून के आखिरी सप्ताह में पेट्रोलियम मूल्यों में सरकार द्वारा की गयी वृद्धि का मंहगाई के आंकड़ों पर असर पड़. सरकार ने मोटर ईंधन के दामों को नियंत्रण मुक्त करने का निर्णय करते हुए मिट्टी के तेल और रसोईं गैस के दाम भी बढ़ाए. {mospagebreak}
माह के दौरान केरोसिन की कीमतें 9 प्रतिशत, बिजली 4 प्रतिशत, पेट्रोल 2 प्रतिशत और एलपीजी की कीमतें 3 प्रतिशत बढ़ने से ईंधन सूचकांक में 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें ईंधन की कीमतें बढ़ने से मुद्रास्फीति में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
इससे पहले जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 19 जून को समाप्त के खाद्य वस्तुओं के मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रा स्फीति कुछ कम हो कर 12.63 प्रतिशत पर आ गयी. इससे पूर्व के आठा सप्ताह से खाद्य मुद्रास्फीति 16 प्रतिशत से उपर चल रही थी. मुद्रास्फीति दोहरे अंक में बने रहने से रिजर्व बैंक पर प्रमुख दरें बढ़ाने का दबाव बन सकता है.
विश्लेषकों का कहना है कि जुलाई में मुद्रास्फीति और बढ़ने की संभावना है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों का पूरा असर अभी सामने आना बाकी है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने 25 जून को पेट्रोल की कीमतें नियंत्रण मुक्त करते हुए इसमें 3.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जबकि डीजल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए. इसके अलावा, एलपीजी (रसोई गैस) के दाम 35 रुपये प्रति सिलेंडर और केरोसिन के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए.