जयपुर के आमेर में दहेज प्रताड़ना के मामला सामने आया है. शादी में दहेज ना देने पर ससुराल वालों ने महिला के हाथ पर गालियां गुदवा दीं.
दहेज में 51000 रुपये नहीं देने पर ससुराल वालों ने बहू के हाथों पर गालियां गुदवा दीं. इतना ही नहीं महिला के माथे पर सिंदूर की जगह लिख दिया कि मेरा बाप चोर है.
सुसराल वालों ने लड़की के हाथ-पैर बांधें और गालियां लिखी. पीड़िता अलवर के राजगढ़ की रहने वाली है.
Jaipur East: Man harasses wife over dowry demands,allegedly tattooed abuses on her body #Rajasthan pic.twitter.com/248LJFeLoQ
— ANI (@ANI_news) June 27, 2016