असम के सबसे बडे शहर गुवाहाटी में सोमवार को दोपहर बाद बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई.
यह विस्फोट गुवाहाटी के मालीगांव बाजार में हुआ. विस्फोट में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बम को एक मोटरसाइकिल से बांध कर बाजार में रखा गया था. इस विस्फोट से कई मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हुए. हमले की जिम्मेदारी उल्फा उग्रवादियों ने ली है.