scorecardresearch
 

तेलंगाना: दवा बनाने वाली कंपनी के प्लांट में धमाका, चार की मौत

दवा बनाने वाली कंपनी के बॉयलर प्लांट में हुए धमाके के बाद फैक्ट्री में जहरीली गैस फैलने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X

Advertisement

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में दवा बनाने वाली एक कंपनी की फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

राज्य के माहेश्वरम मंडल में यह घटना सोमवार सुबह हुई. बताया जा रहा है कि हस्विता केमिकल्स के बॉयलर प्लांट में धमाका हुआ था, जिसके बाद वहां आग लग गई. घटना में चार लोगों की मौत हो गई.

हालात पर काबू पाया गया
मरने वालों में से दो लोग छत्तीसगढ़ से बताए जा रहे हैं. बाकियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है.

जहरीली गैस फैलने की आशंका
पुलिस के मुताबिक, अभी एक्सपर्ट टीम के आने का इंतजार है. दरअसल, धमाके के बाद फैक्ट्री में जहरीली गैस के फैलने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement