scorecardresearch
 

पैसेंजर ट्रेन से विस्फोटकों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

झारखंड में रांची के कित्ता रेलवे स्टेशन के पास हटिया-वर्दवान पैसेंजर ट्रेन से विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है. आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने विस्फोटकों के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है की वर्दवान रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति इन विस्फोटकों के साथ सवार हुआ. ट्रेन में उसने इन विस्फोटकों को एक दूसरे आदमी को सौंपा.

Advertisement
X
ट्रेन से विस्फोटक बरामद
ट्रेन से विस्फोटक बरामद

झारखंड में रांची के कित्ता रेलवे स्टेशन के पास हटिया-वर्दवान पैसेंजर ट्रेन से विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है. आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने विस्फोटकों के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है की वर्दवान रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति इन विस्फोटकों के साथ सवार हुआ. ट्रेन में उसने इन विस्फोटकों को एक दूसरे आदमी को सौंपा.

इंटेलिजेंस सूचना के बाद छापेमारी

हटिया-वर्धमान पैसेंजर ट्रेन जैसे ही झारखंड के कित्ता स्टेशन पर रुकी. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने ट्रेन को चारों ओर से घेर लिया. अचानक इतने सारे जवानों को देख कर यात्री भी किसी अनहोनी की आशंका से डर गए. दरअसल पुलिस को आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि इस ट्रेन में प्लास्टिक विस्फोटक लाये जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को विस्फोटकों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू होनेवाला है.

विस्फोटक बरामद

जो विस्फोटक बरामद किये गए है उसमें आधा किलो RDX, जिलेटिन की 24 छड़ें, 6 बम, गंधक 250 ग्राम, टाइमर 6, बारूद 1 किलो, तार और कुछ गोपनीय दस्तावेज भी शामिल हैं. गिरफ्तार व्यक्ति रांची के हिंदपीढ़ी इलाके का रहनेवाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इन विस्फोटकों का नक्सली और आतंकी कनेक्शन खंगाल रही है.

Advertisement
Advertisement