scorecardresearch
 

Exposed: धार्मिक संस्थानों की आड़ में कालेधन को सफेद करने का गोरखधंधा

आजतक/इंडिया टुडे ने 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद से ही कालेधन को सफेद बनाने के जुगाड़ में लगे कैश माफिया को बेनकाब करने के लिए मुहिम छेड़ रखी है.

Advertisement
X
स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा
स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा

Advertisement

धार्मिक संस्थानों की आड़ में अवैध नोटों को वैध बनाने के गोरखधंधे का आजतक/इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम ने पर्दाफाश किया है. तहकीकात से सामने आया कि किस तरह आस्थाओं के केंद्रों से जुड़े कुछ मठाधीश और आध्यात्मिक गुरु हवाला और दूसरे जरियों से काले पैसे को बदलने के नापाक धंधे को अंजाम दे रहे हैं.

आजतक/इंडिया टुडे ने 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद से ही कालेधन को सफेद बनाने के जुगाड़ में लगे कैश माफिया को बेनकाब करने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आजतक/इंडिया टुडे के अंडर कवर रिपोटर्स पहुंच गए धर्म का चोला ओढ़े ऐसे कुछ लोगों तक जो मोटी कमीशन वसूल कर अवैध नोटों को वैध नोटों में बदलने का धंधा कर रहे हैं.

दिल्ली के पास गाजियाबाद के वैष्णो मंदिर में इसकी 'सम्मानित मुखिया' राधा माता से अंडर कवर रिपोटर्स ने संपर्क किया तो उन्होंने हवाला ऑपरेटर्स से तार जोड़ने में देर नहीं लगाई. अंडर कवर रिपोटर्स ने राधा माता से अपने काल्पनिक बेहिसाबी धन को वैध नोटों में तब्दील करने की इच्छा जताई थी.

Advertisement

बता दें कि राधा माता के पास सुदूर दक्षिण भारत तक के अनुयायी आते हैं. राधा माता ने ढाई करोड़ रुपए कीमत के अवैध नोटों को बदलने की पेशकश की. लेकिन इसके लिए उन्होंने 50 फीसदी कमीशन की मांग की. यानि ढाई करोड़ रुपए के पुराने 500-1000 नोटों के बदले राधा माता ने सवा करोड़ रुपए के वैध नोट देने की पेशकश की.

राधा माता ने अंडर कवर रिपोर्टर से कहा, "पुत्र, बैंक का आदमी 50 फीसदी (कमीशन) लेगा और सब कुछ तुम्हारे दरवाजे पर आकर ही उपलब्ध करा देगा." राधा माता ने ये भी कहा कि वो (बैंक का आदमी) नए नोट लाकर देगा. चाहो तो चेक भी ले सकते हो.

राधा माता के दागी नेटवर्क के तार विदेशों से भी जुड़े नजर आए. ये राधा माता के इस बयान से साफ हुआ जिसमें कहा गया कि ये नेटवर्क जहां चाहो वहां डॉलर में भुगतान कराने में भी सक्षम है. इस पर अंडर कवर रिपोर्टर ने पूछा, 'क्या वो दुबई में मुझे पैसा दे सकते हैं?' राधा माता का जवाब था, 'हां, दुबई में ले लो या फिर कनाडा या इंग्लैंड में.'

बिना वक्त गंवाएं राधा माता ने एक दलाल को भी बुला लिया. ये दलाल कथित तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार की कार में पहुंचा. सुरेंद्र शर्मा नाम के इस हवाला बिचौलिए ने 125 रुपए प्रति डॉलर के हिसाब से दुबई में कैश ट्रांसफर करने की पेशकश की.

Advertisement

राधा माता जैसे आध्यात्मिक गुरुओं का भ्रष्ट पैसे को इधर-उधर करने में संलिप्त होना सिर्फ एक पहलू है. आजतक/इंडिया टुडे की तहकीकात में कुछ और पवित्र धार्मिक स्थलों से जुड़े पदाधिकारी भी बेखौफ पैसे का ये नापाक धंधा करने को तैयार दिखे. प्राचीन मंदिर नगरी मथुरा में कई धार्मिक पदाधिकारी अवैध नोटों को मोटी कमीशन वसूल कर वैध नोटों मे बदलने का काम गुपचुप करते दिखाई दिए.

वृंदावन बिहारी मंदिर के एक पुजारी अनिरुद्ध से अंडर कवर रिपोर्टर ने काल्पनिक अवैध नोटों को वैध नोटों में बदलने के बारे में पूछा तो वो खातों में हेरफेर के लिए भी तैयार दिखा. अनिरुद्ध के मुताबिक काले धन को पिछली तारीखों में दान के तौर पर दिखा दिया जाएगा. अनिरुद्ध ने कहा, 'आप हमें काला धन भी देते हैं तो वो भी कोई मायने नहीं रखता. मैं इसे खातों में दिखा दूंगा और इसे जमा करा दिया जाएगा.'

अनिरुद्ध ने डील को पुख्ता करने के इरादे से अंडर कवर रिपोर्टर्स को फिर मंदिर ट्रस्ट के मुखिया राम गुरु से मिलाया. राम गुरु ने पैसे को बदलने के लिए 35 फीसदी कमीशन की मांग की. राम गुरु ने कहा, '1 करोड़ रुपए कीमत के अवैध नोटों के बदले 25 लाख रुपए के वैध नोट तत्काल उपलब्ध करा दिए जाएंगे. आप को हर 100 रुपए के बदले 65 रुपए मिलेंगे.'

Advertisement

आजतक/इंडिया टुडे की जांच में पता चला कि बेहिसाबी पैसे को बदलने की कमीशन मंदिर दर मंदिर बदली हुई दिखाई दी. दिल्ली के सिद्ध पीठ कालका की प्रमुख सुधा भारद्वाज मोलभाव के बाद 50 फीसदी कमीशन लेकर अवैध नोटों को वैध नोटों में बदलने के लिए तैयार दिखीं. भारद्वाज ने कहा, 'हम आपको 40 फीसदी वापस कर देंगे, 60 फीसदी हमारे ट्रस्ट में जाएगा.' फिर भारद्वाज ने 50-50 शेयर पर तैयार होने की हामी भर दी.

इसके बाद आजतक/इंडिया टुडे के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने नोएडा की अट्टा मार्केट के पास स्थित साई मंदिर की कमेटी के सदस्य मनोज पोडवाल से बात की. पोडवाल ने पैसे को बदलने के लिए 40 फीसदी कमीशन की मांग की. पोडवाल ने शुरुआत में 5 से 10 लाख रुपए में डील करने की बात की. पोडवाल ने कहा, 'हमारे पास एक महीने का वक्त है, इस अर्से में जो भी हो सकता है वो हम करेंगे.' पोडवाल ने नए नोटों में भुगतान करने का वादा किया. कहा- 'भाई, इसमें आपको 40 फीसदी का खर्च आएगा.'

Advertisement
Advertisement