इश्क में लोग क्या..क्या नहीं करते. कुछ पानी में जाकर शादी करते हैं, तो कोई आसमान में. अब पीटर मेलिह को ही लीजिए. उसने नादिया खकीमी से अपने प्यार का इजहार करने के लिए आसमान छूती दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा को चुना.
रूस की रहने वाली 27 वर्षीय खकीमी ने गल्फ न्यूज को बताया कि उसे उम्मीद थी कि मेलिह सबसे रोमांटिक स्थान बुर्ज खलीफा पर, जहां टिमटिम करती रोशनी अलग ही अहसास पैदा करती है, वहां की उंचाइयों पर जाकर उसका हाथ मांग सकता है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला मेलिह पहली बार क्रिसमस के दिन नादिया से मिला था. वह मेलबर्न से नादिया का हाथ मांगने यहां आया.
उसने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मैं दुनिया में सबसे उंचाई पर हूं.’’ उल्लेखनीय है कि इस जोड़े को मिलाने का काम सबसे पहले फेसबुक ने किया. धीरे धीरे यह मुलाकात प्यार में बदली और दोनों को ऐसा महसूस हुआ कि ‘वे दोनों एक..दूसरे के लिए बने हैं.