2008 के मुंबई आतंकी हमलों के अहम साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा के संचालक डेविड कोलमेन हेडली के प्रत्यर्पण को लेकर भारत के आग्रह पर अमेरिकी अधिकारियों के शीघ्र फैसला लेने की उम्मीद है.
अमेरिका के सामने प्रत्यर्पण का अनुरोध
अमेरिका के राजनीतिक मामलों की अवर विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने मुंबई आतंकी हमलों की चौथी बरसी पर को कहा, ‘अमेरिका के समक्ष प्रत्यर्पण का आग्रह है. मुझे उम्मीद है कि इस पर जल्द ही कोई फैसला आएगा. मैं न्याय विभाग के बारे में कुछ नहीं कह सकता.’
हेडली तक हुई थी भारत की पहुंच
उन्होंने कहा कि भारतीय जांचकर्ताओं को हेडली तक ‘अभूतपूर्व पहुंच’ उपलब्ध कराई गई और अमेरिका भारत के साथ काम करना जारी रखेगा ताकि इस प्रक्रिया में जो भी जरूरत हो वह नई दिल्ली को सुनिश्चित हो सके.
शेरमन ने कहा कि हेडली को अमेरिका में सजा सुनाई गई है और वह सजा का सामना करने वाला है. उन्होंने कहा, ‘वह इस घृणित काम में अपनी भूमिका की कीमत चुकाने जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि भारतीय कानून के शासन को समझेंगे.’