scorecardresearch
 

हेडली के प्रत्यर्पण के भारत के आग्रह पर फैसला शीघ्र: अमेरिका

2008 के मुंबई आतंकी हमलों के अहम साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा के संचालक डेविड कोलमेन हेडली के प्रत्यर्पण को लेकर भारत के आग्रह पर अमेरिकी अधिकारियों के शीघ्र फैसला लेने की उम्मीद है.

Advertisement
X

2008 के मुंबई आतंकी हमलों के अहम साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा के संचालक डेविड कोलमेन हेडली के प्रत्यर्पण को लेकर भारत के आग्रह पर अमेरिकी अधिकारियों के शीघ्र फैसला लेने की उम्मीद है.

Advertisement

अमेरिका के सामने प्रत्‍यर्पण का अनुरोध
अमेरिका के राजनीतिक मामलों की अवर विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने मुंबई आतंकी हमलों की चौथी बरसी पर को कहा, ‘अमेरिका के समक्ष प्रत्यर्पण का आग्रह है. मुझे उम्मीद है कि इस पर जल्द ही कोई फैसला आएगा. मैं न्याय विभाग के बारे में कुछ नहीं कह सकता.’

हेडली तक हुई थी भारत की पहुंच
उन्होंने कहा कि भारतीय जांचकर्ताओं को हेडली तक ‘अभूतपूर्व पहुंच’ उपलब्ध कराई गई और अमेरिका भारत के साथ काम करना जारी रखेगा ताकि इस प्रक्रिया में जो भी जरूरत हो वह नई दिल्ली को सुनिश्चित हो सके.

शेरमन ने कहा कि हेडली को अमेरिका में सजा सुनाई गई है और वह सजा का सामना करने वाला है. उन्होंने कहा, ‘वह इस घृणित काम में अपनी भूमिका की कीमत चुकाने जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि भारतीय कानून के शासन को समझेंगे.’

Advertisement
Advertisement