scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश में सेना के कैंप पर उग्रवादी हमला

मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हमले के तीन दिन बाद उग्रवादियों ने अरुणाचल प्रदेश में सेना के एक कैंप को निशाना बनाया है. उग्रवादियों ने रविवार को घात लगाकर सेना के कैंप पर हमला किया.

Advertisement
X
मणिपुर में सेना पर हमले के बाद की तस्वीर
मणिपुर में सेना पर हमले के बाद की तस्वीर

मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हमले के तीन दिन बाद उग्रवादियों ने अरुणाचल प्रदेश में सेना के एक कैंप को निशाना बनाया है. उग्रवादियों ने रविवार को घात लगाकर सेना के कैंप पर हमला किया.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के SP अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि उग्रवादियों ने सेना के कैंप पर हमला बोला है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि मणिपुर के चंदेल जिले में बीते गुरुवार को उग्रवादियों के हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए. यह मणिपुर में बीते 33 साल में सेना पर हुआ सबसे खतरनाक हमला था. 1982 में राज्य में इसी तरह के हमले में 20 जवान शहीद हुए थे. उग्रवादी संगठन CSCN (K) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच का जिम्मा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपा है.

बता दें कि बीते महीने भी उग्रवादियों ने सेना पर हमला बोला था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन जवान घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement