scorecardresearch
 

पाक में बाढ़ की स्थिति का फायदा उठा सकते हैं चरमपंथी:अमेरिका

अमेरिका ने पाकिस्तान में चरमपंथियों द्वारा सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त करने के लिए बाढ़ की स्थिति का फायदा उठाने की आशंका जताई हैं और कहा है कि वह इस तरह की संभावनाओं का पूरा मूल्यांकन कर रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

व्हाइट हाउस के उप-प्रेस सचिव बिल बर्टन ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह पाकिस्तान के लोगों के लिए एक झटका है कि उन्होंने बाढ़ के कारण बहुत से लोग खो दिए हैं और उनके देश का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न है.’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक सशस्त्र विद्रोह का संबंध है पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध विद्रोहियों के खिलाफ हमारी लड़ाई से कहीं अधिक हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि वे (विद्रोही) इस अवसर का इस्तेमाल पाकिस्तान के लोगों को और अधिक पीड़ा पहुंचाने के लिए नहीं करेंगे.’

बर्टन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘चिंता यह है कि हर रोज आपको ऐसे लोग मिलते हैं, जिनका इरादा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए तबाही मचाने और वहां जनजीवन को बाधित करने का है. इसीलिए अभी हमें बाढ़ को लेकर चिंता है, हम विद्रोहियों को लेकर चिंतित हैं और हम इन मुद्दों से सही तरह निपट रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement