कर्नाटक के चुनाव में बुरी तरह शिकस्त खाने वाली बीजेपी एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से हाथ मिला सकती है. अंग्रेजी अखबार मेल टुडे को दिए इंटरव्यू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस बात के संकेत दिए हैं.
येदियुरप्पा की बगावत की वजह से बीजेपी को कर्नाटक चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ा था. राजनाथ सिंह ने खुद के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने से इनकार किया. मोदी के सवाल पर उन्होंने फिर दोहराया कि बीजेपी का सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड ही इस मुद्दे पर फैसला लेगा.
राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ में वो कतई शामिल नहीं है. मोदी के सवाल पर उन्होंने फिर दोहराया कि बीजेपी का सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड ही इस मुद्दे पर फ़ैसला लेगा.