पाकिस्तान की सीमा से महज 10-20 किलोमीटर दूर पंजाब के गुरदासपुर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. हमले में गुरदासपुर के SP डिटेक्टिव बलजीत सिंह सहित 13 लोग मारे गए हैं. इस खौफनाक घटना के गवाह बने चश्मदीदों से जानें दिल दहला देने वाली इस वारदात के बारे में.
घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे आर्मी की ड्रेस पहने कुछ आतंकियों ने एक कार सवार को गोली मारी. चश्मदीद ने बताया कि कार सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद आतंकी कार में सवार हुए और पुलिस थाने की तरफ निकल पड़े. इसके बाद आतंकी दीनानगर थाने में घुसे जहां उन्होंने लगातार फायरिंग जारी रखी.
इसी हमले में अपनी जान गंवाने वाले एक शख्स के बेटे से आज तक ने बात की. दीपक नाम के इस शख्स ने अपनी आपबीती बताई. दीपक ने बताया, 'सुबह मेरे पास फोन आया कि आतंकवादियों का हमला हो गया है और तुम्हारे पिता भी इसमें मारे गए हैं. मुझे कुछ समझ में नहीं आया कि वह क्या बोल रहे हैं. इसके बाद मैं दीनानगर थाने पहुंचा तो पता चला मेरे पिता सहित और भी लोगों की मौत हो चुकी है. यहां से लगातार गोलियों की आवाज आ रही है.'
देखें वीडियो: जब चश्मदीदों ने बताया सिहरा देने वाली घटना के बारे में
गौरतलब है कि आतंकियों के हमले में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन नागरिकों को भी आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. दीनानगर थाने में आतंकियों के साथ 300 सैनिक लोहा ले रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में पुलिस-NSG और SSG कर्मी भी मोर्चा संभाले हुए हैं. कार्रवाई में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है, जबकि कुल 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. हमले में दो कैदियों समेत पांच लोग भी मारे गए हैं. आतंकियों की संख्या 15 बताई जा रही है. एक घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि आतंकियों में एक महिला भी शामिल है.