केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को तो ABCD और XYZ शायद नहीं आता लेकिन बीजेपी को यह अच्छी तरह आता है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा उनके लिए F का मतलब फेक एनकाउंटर जबकि G का मतलब जेनोसाइड है.
मनीष तिवारी ने बीजेपी द्वारा यह कहने पर कि प्रधानमंत्री तो एक रिमोट कंट्रोल हैं, कहा कि बीजेपी को यह कहने से पहले अपनी पार्टी का आरएसएस के साथ अपना नागपुर कनेक्शन याद रखना चाहिए कि बीजेपी पार्टी के सभी अहम फैसले आरएसएस नागपुर से लेती है. उन्होंने इस बाबत आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए उस पर तीखे प्रहार भी किए.
उन्होंने मुजफ्फरनगर में तुरंत शांति बहाल करने की बात पर पूरा जोर दिया और इन दंगों के पीछे किसका हाथ है इसकी भी बाद में जांच करने की बात की.
इससे पहले मोदी ने मंगलवार को जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस से छुटकारा पाना होगा. उन्होंने करप्शन के मामलों पर कांग्रेस पर एल्फाबेट के जरिए कटाक्ष करते हुए कहा था, 'A फॉर आदर्श घोटाला, B फॉर बोफोर्स घोटाला, C फॉर कोयला घोटाला, D फॉर दामाद का घोटाला. यह नई ABCD है, जिसे कांग्रेस बच्चों के एल्फाबेट की नई किताब में शामिल करेगी.'