मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंचाने वाली कार्टून प्रतियोगिता के कारण पाकिस्तान के एक न्यायालय ने फेसबुक पर कुछ समय के लिये प्रतिबंध लगा दिया है. फेसबुक पर चल रही इस कार्टून प्रतियोगिता को ईशनिंदा के कारण पाक में प्रतिबंधित किया गया है.
इस्लामिक लायर्स मूवमेंट द्वारा लाहौर उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर फैसला देते हुये न्यायधीश एजाज चौधरी ने सोशल नेटवर्क साइट पर 31 मई तक के लिये प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया.
साथ ही न्यायालय ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी किया कि वह ईशनिंदा में बनाये गये कार्टून के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाये. न्यायधीश ने विदेश सचिव को जारी निर्देश में कहा कि वे इस मामले में संबंधित देश के सामने अपना प्रतिरोध दर्ज कराये.
न्यायालय ने इस पूरे मामले को लेकर पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण से जवाब मांगा है.