फेसबुक पर कमेंट मामले में तीखी प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है. कई नामी गिरामी लोगों ने इस मामले में शामिल पुलिस वालों को बर्खास्त करने से लेकर गिरफ्तार करने तक की मांग कर डाली है.
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी और ट्विट किया कि लड़कियों को जिस किसी पुलिसवाले ने गिरफ्तार किया है उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए. उन्होंने सरकार से कम से कम यह कदम तुरंत उठाने को कहा.
शोभा डे ने ट्विट किया, ‘शाहीन और रिनि को फेसबुक पर कमेंट करने के बाद धमकी देने वाले पुलिसवालों ने पुलिस की साख गिराई. पहले उन गुंडों को गिरफ्तार किया जाए और लड़कियों से लिए गए 15 हजार रुपये उन्हें वापस किया जाए.’
समाजसेवी और वाई पी सिंह की पत्नी आभा सिंह महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में उन पुलिसवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगी जिन्होंने ठाकरे की मौत के बाद मुंबई बंद करने पर कमेंट करने पर लड़कियों पर जुल्म किया.
उधर लड़कियों ने जेल से रिहा होने के बाद फेसबुक पर ‘सॉरी’ पोस्ट किया.
दरअसल मामला उन दो लड़कियों का है जिन्होंने बाला साहेब की मौत के बाद मुंबई बंद पर फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
इनमें से एक लड़की ने कमेंट पोस्ट किया था जबकि दूसरी ने उस कमेंट को लाइक किया था. लड़कियों की प्रतिक्रिया के बाद उनके चाचा के हॉस्पिटल में शिव सैनिकों ने अपना तांडव दिखाया था और तोड़फोड़ की थी.
पुलिस ने इसके बाद उन दोनों लड़कियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें 15 हजार रुपये के निजि मुचलके पर छोड़ दिया गया था. जेल से निकलने के बाद इन लड़कियों ने फेसबुक पर दोबार कमेंट किया और इस बार उन्होंने ‘सॉरी’ लिखा.
इस मामले के तूल पकड़ते ही आईजी कोंकण क्षेत्र को गृह मंत्री ने रिपोर्ट सौंपने को कहा. महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय से पूछे जाने पर पुलिस हरकत में आई और तुरंत शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अब इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पर आरोप था कि जब लड़कियों के चाचा के हॉस्पिटल पर शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ मचाई है तो कैसे अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.