फेसबुक प्रकरण पर भी केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. कांग्रेस ने एक छोटी सी कविता के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया तो बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कविता के जरिए ही उन पर निशाना साधा.
संबित पात्रा ने 'बस इतनी सी कहानी है' शीर्षक के साथ ट्वीट पर कविता पोस्ट करते हुए कहा, 'परिवार' का तिलिस्म टूट गया, जनता का गुस्सा फूट गया. 'अपनों' के आरोप लगने लगे, घर के 'बर्तन' बजने लगे. 'अपने' मुंह मोड़ने लगे, 'काबिल' घर छोड़ने लगे. देश को मोदी भा गया, 'परिवार' को गुस्सा आ गया. हताशा का आखिरी वार है, फेसबुक पर प्रहार है.'
पात्रा का एक अन्य ट्वीट
कांग्रेस ने भी निशाना साधते हुए आज ट्वीट किया था, ' एक बात बताओ फेसबुक, तुम्हारे चेहरे का सच क्या है. भारत में नफरत की आंधी के पीछे, तुम्हारी मंशा क्या है. क्या भारत में अमन-चैन तुझे नहीं सुहाया या कि सत्ता की ताकत के आगे तूने सिर झुकाया?'
कांग्रेस का ट्वीट
इसे भी पढ़ें --- फेसबुक विवादः संसदीय समिति मांग सकती है स्पष्टीकरण, थरूर के ट्वीट पर BJP ने जताया विरोध
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फेसबुक प्रकरण पर बीजेपी और आरएसएस को घेरते हुए ट्वीट किया था, 'भाजपा-आरएसए भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप का नियंत्रण करती हैं. इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफरत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं.'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया था कि बीजेपी और आरएसएस ने फेसबुक और वाट्सऐप पर कब्जा कर लिया है. अब सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें --- क्या है बीजेपी-फेसबुक विवाद जिसपर गर्मा गई है देश की सियासत
गांधी की इसी प्रतिक्रिया पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ मिलकर फेसबुक के डेटा का दुरुपयोग किया था जिसकी जांच चल रही है. मालवीय का दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले लगभग 700 कांग्रेस और लेफ्ट विरोधी पेजों को बंद किया गया था.