scorecardresearch
 

FB ने शुरू की भूकंप पीड़ितों की मदद की अनूठी पहल 'I AM SAFE'

नेपाल और भारत में आए भीषण भूकंप से मरनेवालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. नेपाल में मृतकों की संख्या 1500 के पार पहुंच चुकी है तो भारत में भी मौत का आंकड़ा 40 के पार जा चुका है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इस आपदा की घड़ी में अपनी तरफ से मदद की अनूठी पहल की है.

Advertisement
X
फेसबुक का आई एम सेफ अभियान
फेसबुक का आई एम सेफ अभियान

नेपाल और भारत में आए भीषण भूकंप से मरनेवालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. नेपाल में मृतकों की संख्या 1500 के पार पहुंच चुकी है तो भारत में भी मौत का आंकड़ा 40 के पार जा चुका है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इस आपदा की घड़ी में अपनी तरफ से मदद की अनूठी पहल की है.

Advertisement

फेसबुक ने लोगों को यह विकल्प दिया है कि अगर भूकंप के बाद आप सही-सलामत हैं और अपने दोस्तों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं तो सिर्फ 'I AM SAFE' नाम के बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपके तमाम दोस्तों तक यह संदेश चला जाएगा कि आप सुरक्षित हैं. फेसबुक की इस पहल से अफरा-तफरी भरे इस माहौल में काफी राहत मिल सकती है. जितनी फुर्ती से फेसबुक ने यह कदम उठाया है उसकी भी तारीफ करनी होगी.

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार दोपहर को जबरदस्त भूकंप आया. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और ती‍व्रता 7.9 मापी गई. इस भीषण भूकंप से नेपाल में भारी तबाही हुई है और 1500 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. काठमांडू के धरहरा टावर से अभी तक 180 शव निकाले जा चुके हैं. करीब 35 मिनट के अंदर 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. करीब 1 मिनट तक भूकंप के तेज झटके आते रहे. भूकंप के झटकों का केंद्र नेपाल के लामजुम में बताया जा रहा है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के मद्देनजर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जिसमें नेपाल को हरसंभव मदद दिए जाने का फैसला लिया गया. भारतीय वायुसेना ने अपने C-130J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट को नेपाल के लिए रवाना कर दिया है. नेपाल में तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.

Advertisement
Advertisement