scorecardresearch
 

देसी 'चुंबक स्टिकर' के साथ फेसबुक पर चैट करना होगा और भी मजेदार

फेसबुक पर चैट करना अब पहले से भी ज्यादा मजेदार हो जाएगा. नए चुंबक स्टिकर पैक का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों से और भी मजेदार ढंग से चैट कर पाएंगे. फेसबुक पर ये सर्विस गुरुवार से ही शुरू हुई है.

Advertisement
X
फेसबुक के नए चुंबक स्टिकर
फेसबुक के नए चुंबक स्टिकर

फेसबुक पर चैट करना अब पहले से भी ज्यादा मजेदार हो जाएगा. नए चुंबक स्टिकर पैक का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों से और भी मजेदार ढंग से चैट कर पाएंगे. फेसबुक पर ये सर्विस गुरुवार से ही शुरू हुई है. तो आप भी तैयार हो जाइए फेसबुक पर देसी अंदाज में चैट करने के लिए.

Advertisement

किसी को 'हेलो' बोलने के लिए आप 'चुंबक एक्‍सप्रेशन' पैक से 'ओए' सेलेक्ट करके भेज सकते हैं. इसी पैक में एक आंटी जी भी हैं, जो हमेशा जानने की फिराक में रहती हैं कि आपके पास कोई 'गुड न्यूज' तो नहीं है. भेज सकते हैं, जब आपको 'हैलो' भेजना है.

दोस्तों के के लिए यहां पर आपको मिलेंगे 'बेश्टेस्ट फ्रेंड्स' और 'एंथू कटलेट' फ्रेंड्स. 'चुंबक एक्सप्रेशन' के जो स्टिकर हैं उनकी खास बात है कि वो देसी हैं और इनमें आजकल की इंडियन लिंगो का इस्तेमाल किया गया है. ये स्टिकर एनड्रॉयड और iOS के मैसेंजर और फेसबुक ऐप्स में फ्री में मिलेंगे.

फेसबुक मैसेंजर के जरिए करोड़ों लोग आपस में जुड़े हुए हैं और स्टिकर के जरिए चैट करना अलग ही अनुभव होगा. इसके जरिए आप अपने एक्सप्रेशन आसानी से शेयर कर सकेंगे.

Advertisement

'चुंबक एक्सप्रेशन' के स्टिकर की खासियत है कि ये हर एजग्रुप के लोगों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement