गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. 'बीजेपी गुजरात' नाम के एक फेसबुक पेज पर बिकीनी पहने एक लड़की की फोटो पोस्ट की गई है. पेज पर बताया गया है कि यह भारत रत्न से सम्मानित नोबेल पुरस्कार विजेता और मशहूर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की एक्ट्रेस बेटी नंदना सेन है. इस फोटो के साथ अमर्त्य सेन और उनकी बेटी की एक दूसरी फोटो भी अटैच की गई है. तस्वीर के नीचे अपमानजनक बातें लिखी गईं हैं.
इस तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा था, 'अमर्त्य सेन साहब, आप पहले अपना घर और अपनी बेटी को संभाल लीजिए, वही बहुत होगा आपके लिए... देश और मोदी पर निर्णय लेने के लिए भारत के नागरिक बहुत हैं, हमें किसी भी विदेशी नागरिकता प्राप्त सठियाए बुड्ढे की सलाह नहीं चाहिए. बेटी तो संभाली नहीं जाती, बात करते हैं मोदी की... शर्म करो.'
दरअसल, कुछ दिन पहले अमर्त्य सेन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिन्दुस्तानी होने के नाते वो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते. उनके इस बयान से नाराज बीजेपी के राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा तो यहां तक कह डाला था कि सेन से भारत रत्न की उपाधि छीन लेनी चाहिए.
गौरतलब है कि नंदना सेन 'ब्लैक', 'टैंगो चार्ली' और 'रंग रसिया' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. नंदना 2008 में आई फिल्म रंग-रसिया उत्तेजक दृश्यों को लेकर काफी विवादों में रही थीं.