scorecardresearch
 

वेंकैया नायडू के खिलाफ सांसद ने लिखी फेसबुक पोस्ट, सदन ने की निंदा

बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस तरह से सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करना आसन का अपमान है. उन्होंने भी टिप्पणी करने वाले सांसद से सदन में खेद जताने की अपील की है.

Advertisement
X
एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

Advertisement

राज्यसभा में शुक्रवार को विभिन्न दलों के सांसदों ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू की आलोचना किए जाने की निंदा की. उस अज्ञात सांसद से माफी की मांग की, जिसने आलोचना वाली टिप्पणियां फेसबुक पर पोस्ट की हैं.

उच्च सदन की बैठक शुरू होने के बाद ही सपा के नरेश अग्रवाल ने सदन में यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य आसन का पूरा सम्मान करते हैं और सदन के संचालन को लेकर एक सदस्य द्वारा सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाया जाना गलत और असंसदीय है.

अग्रवाल ने सांसद का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि फेसबुक पर सभापति की आलोचना करने के लिए उस सदस्य को आसन से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने सभापति को संबोधित करते हुए कहा कि सदन का हर सदस्य आपका सम्मान करता है और आपसे हमेशा सदस्यों को न्याय मिला है.

Advertisement

बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस तरह से सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करना आसन का अपमान है. उन्होंने भी टिप्पणी करने वाले सांसद से सदन में खेद जताने की अपील की है.

विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह असंसदीय काम है और कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आसन की ओर से सभी सदस्यों को पर्याप्त समय दिया जाता है और ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को सोशल मीडिया पर जाने की जरूरत है.’

किसी भी सांसद ने फेसबुक पर आसन के खिलाफ टिप्पणी करने वाले सदस्य का नाम नहीं लिया. इस दौरान सभापति एम वेंकैया नायडू ने कुछ भी नहीं कहा.

Advertisement
Advertisement