scorecardresearch
 

फेसबुक ने भारत में बंद किया 'फ्री बेसिक्स' प्रोग्राम

ट्राई के फैसले के साथ ही फेसबुक के फ्री इंटरनेट बेसिक प्रोग्राम को बड़ा झटका लगा है. टेलीकॉम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इसके तहत खास ऑफर देने की बात कही थी.

Advertisement
X

Advertisement

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से झटका मिलने के बाद फेसबुक ने भारत में फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को बंद करने का फैसला लिया है. ट्राई ने दो दिन पहले मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों पर अलग-अलग डेटा इस्तेमाल के लिए अलग-अलग टैरिफ की पेशकश पर पाबंदी लगा दी है. केंद्र सरकार ने नेट न्यूट्रेलिटी के पक्ष में अपना फैसला दिया था.

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, 'फ्री बेसिक्स प्रोग्राम अब भारत में नहीं चलेगा.' फेसबुक ने यह सेवा रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ मिलकर शुरू की थी.

मुफ्त इंटरनेट देने का किया था वादा
ट्राई के इस फैसले के साथ ही फेसबुक के फ्री इंटरनेट बेसिक प्रोग्राम को बड़ा झटका लगा है. टेलीकॉम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इसके तहत खास ऑफर देने की बात कही थी. ट्राई के इस फैसले के बाद वह मामला फंस गया है. फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फ्री बेसिक्स स्कीम को लेकर कहा था कि इसके जरिए ग्रामीण भारत के लाखों लोगों को मुफ्त में इंटरनेट सेवा दी जाएगी.

Advertisement

निर्देश न मानने पर 50 लाख तक जुर्माना
ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने बताया कि अगर कोई सर्विस प्रोवाइडर इसे नहीं मानता तो उससे टैरिफ प्लान वापस लेने को कहा जाएगा. निर्देश के उल्लंघन की तारीख से ही उस पर 50 हजार रुपये रोजाना की दर से अधिकतम 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

Facebook ने जताई थी निराशा
ट्राई के फैसले के बाद ही फेसबुक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'ट्राई के फैसले से निराशा हुई है. फ्री बेसिक्स के जरिए हमारा इरादा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट से जोड़ना था.'

Advertisement
Advertisement