सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक को भारत में हर महीने इस्तेमाल करने वालों की संख्या इस साल अप्रैल-जून की अवधि में 5 फीसदी बढ़कर 8.2 करोड़ हो गई. इससे पहले जनवरी-मार्च की अवधि में यह संख्या 7.8 करोड़ थी.
फेसबुक इंडिया के कंट्री ग्रोथ मैनेजर केविन डिसूजा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मासिक सक्रिय उपयोक्ता (monthly active users) दूसरी तिमाही के आखिर में 8.2 करोड़ हो गए.
उन्होंने यह भी बताया कि भारत में सक्रिय उपयोक्ताओं में से ज्यादातर फेसबुक का इस्तेमाल मोबाइल के जरिये करते हैं.
भारत और ब्राजील जैसे देशों में बढ़ते यूजर्स के चलते दुनिया भर में फेसबुक यूजर्स की संख्या जून 2013 में 21 प्रतिशत बढ़कर 1.15 अरब हो गई. कंपनी का कहना है कि उसके बढ़ते जाने की कहानी में भारत और ब्राजील के यूजर्स की बड़ी भूमिका है.