scorecardresearch
 

स्टेटस अपडेट में आ रही प्रॉब्लम, दिक्कत आपके अकाउंट में नहीं फेसबुक में है

सोमवार शाम लोगों को दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कुछ घंटो तक एक सी दिक्कत का सामना करना पड़ा. ज्यादातर लोग जैसे ही इस साइट पर कुछ पोस्ट करते, या कुछ लाइक करते, तो ऐसा होने के बजाय स्क्रीन पर एक मैसेज पॉप अप होता - There was a problem updating your status. Please try again in a few minutes.

Advertisement
X
फेसबुक स्टेटस अपडेट में प्रॉब्लम
फेसबुक स्टेटस अपडेट में प्रॉब्लम

सोमवार शाम लोगों को दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कुछ घंटो तक एक सी दिक्कत का सामना करना पड़ा. ज्यादातर लोग जैसे ही इस साइट पर कुछ पोस्ट करते, या कुछ लाइक करते, तो ऐसा होने के बजाय स्क्रीन पर एक मैसेज पॉप अप होता - There was a problem updating your status. Please try again in a few minutes.

Advertisement

अमूमन इस तरह के मैसेज तब आते हैं, जब फेसबुक पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव हुआ जाए, मसलन बर्थडे के अगले दिन, हर विश का जवाब देते वक्त. जब कभी फेसबुक को लगता है कि यूजर स्पैम है, तब भी इस तरह के मैसेज और फिर उसके बाद वेरिफिकेन के स्टेप्स आते हैं.

मगर सोमवार की मुश्किल अलग थी. ऐसा नहीं था कि फेसबुक पर कंप्लीट ब्लैक आउट हो गया था. स्क्रीन पर कुछ पोस्ट जरूर दिख रहे थे. इस दौरान पोस्ट फ्लो बेहद कम रहा. अगर आप पोस्ट का अंतराल भी देखें तो फर्क और गड़बड़झाला समझ आ जाएगा.

फेसबुक की इस भयानक सुस्ती के बारे में दुनिया भर की साइट्स औऱ ब्लॉग्स पर कमेंट आ रहे हैं. लेकिन कंपनी की तरफ से कोई औपचारिक सफाई अभी तक नहीं आई है.

Advertisement
फेसबुक डाउन को लेकर बहुत से लोगों ने चुटकी ली. ट्विटर पर एक ने लिखा- फेसबुक डाउन. गलियों में अफरा-तफरी का माहौल. लोग अपने फोटो लेकर इधर-उधर भाग रहे हैं और कह रहे हैं 'यू लाइक'? अन्य के ट्वीट -

Richard ‏@RichardFlyGuy
If you have a birthday on the day that Facebook comments and statuses are down, guess you might as well have never been born. #FacebookDown

Matt Comer ‏@comer310
Facebook’s down. Whatever you do, do NOT pick up the phone or physically interact with another human being. We can beat this. #Facebookdown

Ann Coultergeist ‏@OhNoSheTwitnt
With Facebook down how will I know how friends I haven’t seen since high school feel about today being Monday?

LogicalLibby ‏@LogicalLibby
Thank God we have twitter so we still don’t have to actually talk to anyone. #facebookdown

Helen Kenney ‏@ScentedGarden
traffic jams across the nation as millions of people affected by #facebookdown leave their homes.

RickLaw ‏@reeek
With Facebook being down, this might be the most productive day ever witnessed. #facebookdown

 

Advertisement
Advertisement