scorecardresearch
 

फेसबुक के क्रिस ह्यूज भी कॉन्‍क्‍लेव में हिस्‍सा लेंगे

आज से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव की शुरुआत हो रही है. दुनिया भर की जानीमानी हस्तियां इसमें शुमार होंगी. इन्‍हीं में से एक होंगे सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह संस्‍थापक क्रिस ह्यूज. इंडिया टुडे कॉनक्लेव में ह्यूज ‘द पॉवर ऑफ सोशल नेटवर्किंग’ विषय पर अपने विचार रखेंगे जिसे उनसे अच्छा शायद ही कोई और दुनिया को समझा सकता है. इंडिया टुडे कॉनक्लेव के इस सत्र की अध्यक्षता इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल की प्रमुख कली पुरी करेंगी.

Advertisement
X

आज से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव की शुरुआत हो रही है. दुनिया भर की जानीमानी हस्तियां इसमें शुमार होंगी. इन्‍हीं में से एक होंगे सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह संस्‍थापक क्रिस ह्यूज.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में ह्यूज ‘द पॉवर ऑफ सोशल नेटवर्किंग’ विषय पर अपने विचार रखेंगे जिसे उनसे अच्छा शायद ही कोई और दुनिया को समझा सकता है. इंडिया टुडे कॉनक्लेव के इस सत्र की अध्यक्षता इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल की प्रमुख कली पुरी करेंगी.

06 फरवरी 2010 को फेसबुक ने अपने छह साल पूरे कर लिए हैं. 4 फरवरी 2004 से इन छह साल में फेसबुक ने साबित कर दिया है कि कुछ नया सोचने का जज्बा हो तो कोई मामूली स्टूडेंट भी दुनिया को बदल सकता है. फेसबुक को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रावास में एक ही कमरे में साथ रहने वाले मार्क जुकरबर्ग, क्रिस ह्यूज और डेविड मॉस्कोवित्ज ने मिलकर शुरू किया था. हालांकि शुरू में यह सोशल नेटवर्किंग सिर्फ हार्वर्ड के छात्रों के लिए थी. बाद में इसे बॉस्टन के बाकी कॉलेजों के छात्रों  के लिए खोल दिया गया. आज फेसबुक की सालाना कमाई 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा हो चुकी है.

दुनिया की नंबर वन सोशल नेटवर्किंग साइट ने छह साल पूरे करने के मौके पर यूजर्स के लिए नेविगेशन और आसान बना दिया है. इसके लिए फेसबुक के फेस का थोड़ा सा बदला गया है. फेसबुक के इंजीनियर जिंग चेन के मुताबिक नई स्कीम में नेविगेशन ऐसा बनाया गया ताकि लोगों को इसके ज्यादा से ज्यादा फीचर यूज करना आसान लगे. जिंग चेन के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से हम होम नेविगेशन के कई डिजाइनों पर काम कर रहे थे. अब स्क्रीन में अधिकतर काम के फीचर ऊपर और लेफ्ट में दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement