फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जबरबर्ग एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत पहुंचेंगे. जकरबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं.
मार्क जकरबर्ग दिल्ली में दो दिनों तक चलने वाले Internet.org सम्मेलन (9 व 10 अक्टूबर) में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस सम्मेलन का लक्ष्य लोगों तक इंटरनेट पहुंच को ज्यादा आसान बनाना है.
लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग के जुलाई 2014 में हुए दौरे के तीन माह बाद जकरबर्ग भारत पहुंच रहे हैं. भारत फेसबुक का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.
अपनी यात्रा के दैरान शेरिल सैंडबर्ग ने सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ मुलाकात की थी. तब उन्होंने कहा था, 'अमेरिका के बाद भारत में फेसबुक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. भारत में फेसबुक के विस्तार की पूरी-पूरी संभावना है. यह पहले से ही भारत में बेहद लोकप्रिय है.' शेरिल ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी.