क्या सीबीआई राजनीतिक दबाव में काम करती है. ये सवाल नया नहीं है, लेकिन इस बार फिर बेहद मजबूती के साथ सामने आया है क्योंकि इस बारे में सीबीआई के पूर्व निदेशक यूएस मिश्रा का अहम बयान सामने आया है.
मिश्रा ने कहा है कि राजनेताओं से जुड़ी जांच के मामले में सीबीआई पर दबाव होता है और मायावती का मामला भी इसका अपवाद नहीं है. मिश्रा ने कहा है कि इन मामलों में केस को प्रभावित करने के लिए दबाव डाले जाते हैं.
सीबीआई के एक और पूर्व डायरेक्टर जोगिंदर सिंह ने यूएस मिश्रा की बात को सही ठहराया है. जोगिंदर सिंह का कहना है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति और पुराने कानून दोनों के चलते सीबीआई मजबूर है.