scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मदर्स डे पर अक्षय कुमार की पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ फिर हुई वायरल

मदर्स डे के अवसर पर जहां अभिनेताओं सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो अपलोड की थी, वहीं अभिनेता अक्षय कुमार की एक महिला के साथ तस्वीर काफी वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रही महिला अक्षय कुमार की मां हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में नजर आ रही महिला अक्षय कुमार की मां हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल तस्वीर में दिख रही महिला अभिनेत्री प्रगति मेहरा की मां कृष्णा मेहरा हैं.

Advertisement

मदर्स डे (10 मई) के अवसर पर जहां अभिनेताओं सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो अपलोड की थी, वहीं अभिनेता अक्षय कुमार की एक महिला के साथ तस्वीर काफी वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रही महिला अक्षय कुमार की मां हैं.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर में नजर आ रही महिला अक्षय कुमार की मां नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दावे का सच जानने के लिए हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया. हमें यह तस्वीर टीवी सीरियल "उतरन" फेम अभिनेत्री प्रगति मेहरा के इंस्टाग्राम अकाउंट @basantikibeti पर मिल गई. उन्होंने यह तस्वीर मई 2017 को पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था कि उनकी मां मॉर्निंग वॉक के लिए गई थीं, जहां उन्हें अक्षय कुमार मिले तो उन्होंने यह तस्वीर खींच ली.

Advertisement

View this post on Instagram

Am not a morning person.. She is..🙄 And so is he ..😮 Ye dono subah 4 baaje uth jaate hain 😂 Both of them are fitness enthusiasts..😂 Sweet of him to have clicked this selfie 😁 Films..Awards..Patriot..above all nice human being.. am your fan for life Akshay Kumar for being gracious towards my mom!! 😃 #MorningWalks #EarlyRiser #SelfieTohBantiHai #MeriMa

A post shared by PRAGATI MEHRA (@basantikibeti) on

हमने प्रगति मेहरा से संपर्क किया, तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि तस्वीर में नजर आ रहीं महिला उनकी मां कृष्णा मेहरा हैं.

मदर्स डे के अवसर पर मां अरुणा भाटिया को विश करते हुए अक्षय कुमार ने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.

पिछले साल भी ऐसे ही दावे के साथ यह तस्वीर वायरल हुई थी, तब आजतक ने इस तस्वीर का सच सामने रखा था.

यह साफ हुआ कि वायरल तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ दिख रही महिला अभिनेत्री प्रगति मेहरा की मां कृष्णा मेहरा हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement