सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल है जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान में एक बम परीक्षण के दौरान धमाका हो गया है. ट्वीट में दावा किया गया है कि कराची की एक मस्जिद में हुए इस धमाके में 15 वैज्ञानिकों की मौत हो गई है जबकि 10 लोगों की हालत बेहद गंभीर है. ट्वीट में एक तस्वीर भी है जिसमें एक बड़ा हॉल खस्ता हालत में नजर आ रहा है. ये ट्वीट 'INA News (@INA_Pakistan)' नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया है.
#NewsFlash #Karachi Blast during bomb test in a Mosque, 15 scientists dead, 10 seriously injured. pic.twitter.com/gP2qxpyVeM
— INA News (@INA_Pakistan) March 11, 2019
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये खबर झूठी है. जिस ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया है वो दरअसल न्यूज़ एजेंसी 'ÁNI' का एक पैरोडी अकाउंट है.
INA News के इस ट्वीट को अभी तक लगभग ढाई हज़ार लोग रीट्वीट कर चुके है. फेसबुक पर इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को 'The Fearless Indian ' नाम के एक पेज सहित कई लोगों ने सच मान कर शेयर किया है. इस पेज से फेसबुक पर 6 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं.
Check what Pakistan is doing in religious places...
👇#NEWSFLASH #Karachi Blast during bomb test in a Mosque, 15 scientists dead, 10 seriously injured. pic.twitter.com/Dr7FdGt9dT
— Gujju (@smart_Gujju) March 11, 2019.@realDonaldTrump @UN @UNHumanRights please note...
Check what Pakistan is doing in religious places...
👇#NEWSFLASH #Karachi Blast during bomb test in a Mosque, 15 scientists dead, 10 seriously injured. pic.twitter.com/Dr7FdGt9dT
— Gujju (@smart_Gujju) March 11, 2019
ट्वीट में दिख रही तस्वीर को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये तस्वीर 2004 की है जो जब कराची की ही एक मस्जिद में बम धमाके के बाद ली गई थी. लेकिन इसका बम परीक्षण की खबर से कोई लेना देना नहीं है.